फरीदाबाद की इस झील में नहाते ही हो जाती है मौत, यहाँ पढ़े डेथ वैली के जुडी पूरी कहानी

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अरावली जंगलों के बीच एक ऐसी झील है जो दूर से जितनी खूबसूरत दिखती है उतनी ही पास से खतरनाक भी है. इस झील के बारे में सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. कुछ लोग इस झील को अभिशाप मानते हैं तो कुछ लोग इसे राक्षसी शक्ति कहते हैं. यही वजह है कि यहां सन्नाटा पसरा रहता है. यदि कोई व्यक्ति यहां घूमने जाता है और जीवित होकर वापस आता है तो भी वह अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता.

faridabad Jheel

बता दें कि लोग इस झील के बारे में बात करना भी पसंद नहीं करते क्योंकि इस झील में हर दिन कोई न कोई मरता है. कभी नहाते समय कोई डूब जाता है तो कोई सेल्फी लेते समय उसमें गिर जाता है. हालांकि, यह भी माना जाता है कि इस झील में राक्षसों का वास है और यही वजह है कि प्रकृति के इतने करीब होने के बावजूद कोई भी इस झील के पास नहीं जाना चाहता और इसी वजह से लोग इस झील को डेथ वैली के नाम से जानते हैं.

खूनी झील से भी होती है पहचान

डेथ वैली के नाम से जानी जाने वाली यह खूनी झील 7 खानों का संग्रह है. स्थानीय लोगों के अनुसार 1990 तक अरावली के जंगलों में अंधाधुंध खनन किया जाता था लेकिन हरियाणा सरकार ने 1991 में खनन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसके बाद अरावली पहाड़ियों में फरीदाबाद गुरुग्राम सहित कई खदानों में अचानक भूजल जमा हो गया. पानी भी बहुत साफ है और नीला रंग का है.

जिसके बाद, यह लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गया. यहां पिकनिक मनाने के लिए दिल्ली एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग आने लगे लेकिन जैसे- जैसे लोगों की संख्या बढ़ती गई वैसे- वैसे घटनाएं भी होती गईं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस झील में डूबने से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

झील की गहराई बहुत अधिक

यह झील कितनी गहरी है इसका अंदाजा अभी तक नहीं लगाया जा सका है क्योंकि इस झील के बारे में सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हालांकि, जब घटनाएं बढ़ने लगीं तो उसके बाद स्थानीय प्रशासन ने यहां नहाने पर रोक लगा दी और धीरे- धीरे यहां लोगों की आवाजाही भी कम हो गई. आज स्थिति यह है कि यह झील पूरी तरह वीरान है.

यह भी माना जाता है कि यहां आने वाले लोग इस झील में नहाने से खुद को रोक नहीं पाते क्योंकि इसका साफ और नीला पानी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है और यही कारण है कि लोग अपने होश खो बैठते हैं और इस झील में नहाने को मजबूर हो जाते हैं.

नहाने से हो जाती है मौत

स्थानीय युवक शाका गुर्जर ने बताया कि यहां अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मैंने खुद कई लोगों को डूबने से बचाया है. अब यहां प्रशासन ने मना कर दिया है लेकिन फिर भी लोग गर्मी में खूब नहाते हैं. अब गर्मी आ रही है लोग नहा लेंगे, हालांकि कई हादसे भी हो जाते हैं. हम बचपन से यहां रह रहे हैं इसलिए डरने वाले नहीं हैं लेकिन मौतों की वजह से लोग इस झील को डेथ वैली के नाम से जानते हैं.

ग्रामीण ने बताया कि यहां लोग शराब पीकर आते हैं इसलिए झील में उतरते ही उन्हें कुछ महसूस नहीं होता और वे हादसे का शिकार हो जाते हैं. यहां एक ओर जहां आसुरी शक्तियों का वास है. वहीं, दूसरी ओर जंगली जानवरों का खतरा ज्यादा है और यही कारण है कि लोग झील के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते क्योंकि सुनकर लोगों में डर पैदा हो जाता है.

सरोवर के रास्ते में हैं कांटेदार पेड़

कोई भी व्यक्ति अब इस सरोवर की ओर जाए तो वह पूरी सुरक्षा के साथ जाता है और दूर से ही सरोवर को देखता है. लोग अब झील के पानी को करीब से देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं लेकिन ईटीवी इंडिया ने स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से इस झील का दौरा किया. इस दौरान झील के रास्ते में काँटेदार कीकर के पेड़ों से गुजरते हुए, उन पहाड़ों से होते हुए जिन पर चलना लगभग मुश्किल था.

इन्हीं रास्तों से होते हुए झील के पास पहुँचा और झील को देखा जैसा उसने सुना था. नीले रंग का बिल्कुल साफ पानी और वहां पहुंचने के बाद नकारात्मकता भी ज्यादा महसूस हुई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!