फरीदाबाद शहर को जल्द मिलेगी कूड़े के पहाड़ों से मुक्ति, नगर निगम ने तैयार किया खाका

फरीदाबाद | औद्योगिक नगरी फरीदाबाद को बहुत जल्द कूड़े- कचरें के ढेर और उससे उठने वाली बदबू से निजात मिलने जा रही है. नगर निगम ठोस कूड़ा निस्तारण के लिए अरावली के पाली क्षेत्र में संयंत्र लगाने की तैयारी कर रहा है. नगर निगम आयुक्त सोमवार को इस क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और जल्द से जल्द पाली क्षेत्र में करीब 50 एकड़ जमीन पर कूड़े से बिजली बनाने और कूड़े से खाद बनाने का संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश जारी करेंगे. बता दें कि बीते सोमवार को अदालत में इससे संबंधित विचाराधीन का मामला रद्द होने के बाद निगम ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.

FARIDABAD NAGAR NIGAM

बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) ने एक आदेश जारी कर कहा है कि फरीदाबाद शहर का कूड़ा 1 मार्च 2023 से अरावली के बंधवाड़ी में नहीं डाला जाएगा. ऐसे में ठोस कूड़ा निस्तारण के लिए नगर निगम ने अरावली के पाली गांव और सोतई गांव में जमीन चिह्नित की है और इसकी जानकारी NGT को भी भेज दी गई है.

पाली गांव में करीब 92 एकड़ और सोतई में करीब 30 एकड़ जमीन उपलब्ध है. बंधवाड़ी के नजदीक होने के चलते नगर निगम की पहली प्राथमिकता पाली गांव की जमीन थी लेकिन यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था,जो अब रद्द हो गया है.

निगम के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि कोर्ट में विचाराधीन मामला रद्द होने के बाद पाली गांव में ठोस कूड़ा निस्तारण संयंत्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सोमवार को नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में एक टीम दौरा कर निरीक्षण करेगी. उन्होंने बताया कि पाली गांव में पहले संयंत्र लगेगा और फिर कूड़ा भेजा जाएगा.

NGT द्वारा जारी नए आदेश के बाद इस जमीन पर कूड़ा डंप करने की अनुमति नहीं दी गई है. कूड़े को साथ के साथ ही निस्तारित करना होगा. बंधवाड़ी में कूड़े से बिजली बनाने का संयंत्र स्थापित करने के लिए पहले वहां कूड़ा जाना रोकना होगा. फिलहाल, फरीदाबाद शहर से रोजाना 900 टन कूड़ा निकलता है. NGT के नए आदेशों के मुताबिक, वार्ड स्तर पर भी कूड़ा निस्तारण करने की योजना पर काम करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!