फतेहाबाद में नए बस स्टैंड से बसों का संचालन हुआ शुरू, इन रूट्स पर बढ़ा किराया

फतेहाबाद | आखिरकार बीस महीने के लंबे इंतजार के बाद फतेहाबाद जिले को नए बस स्टैंड की सौगात मिल ही गई है. सीएम मनोहर लाल ने करनाल के मंगल सेन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस नए बस स्टैंड का उद्घाटन कर आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि प्रदेश के सबसे आधुनिक बस स्टैंडों में शुमार फतेहाबाद के नए बस स्टैंड का निर्माण हिसार रोड़ पर सेक्टर-5 में किया गया है.

fotojet 7

नया बस स्टैंड आमजन को समर्पित कर दिया गया है और औपचारिक तौर पर यहां से बसों का आवागमन भी शुरू हो गया है. इस बस स्टैंड पर बसें रूकने के लिए 12 बूथ बनाए गए हैं, पर अभी तक रूटों से संबंधित प्लेटें नहीं लगाई गई है. वहीं अभी तक यहां अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने के लिए फर्नीचर भी नहीं पहुंचा है. एक अधिकारी ने बताया कि बस स्टैंड के पूर्ण रूप से संचालन में अभी दो हफ्ते का समय और लगेगा.

सबसे आधुनिक बस स्टैंडों में शुमार

बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने साल 2016 में फतेहाबाद में आयोजित एक रैली में नया बस स्टैंड बनाने की घोषणा की थी. आठ एकड़ जमीन पर बनें इस बस स्टैंड के निर्माण पर करीब 21 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च हुई है. चार मंजिला यह इमारत हरियाणा के अति आधुनिक व बड़े बस स्टैंड में शामिल हैं. इस बस स्टैंड के ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर पर रोडवेज के कर्मचारियों व अधिकारियों के कार्यालय, रेस्टोरेंट, एटीएम व दुकानें तथा दूसरी व तीसरी मंजिल को सैलून व व्यवसायिक कार्यों के लिए किराए पर दिया जाएगा.

इन रूटों पर बढ़ेगा किराया

फतेहाबाद के नए बस स्टैंड के शुरू होने से अब सिरसा, रतिया, टोहाना व भूना रूट्स पर किराए में वृद्धि हो गई हैं जबकि हिसार व दिल्ली का किराया घटा है. बाईपास होते हुए सिरसा की दूरी बस स्टैंड से 42 किलोमीटर से बढ़कर 52 किलोमीटर हो गई है. इसमें टोल जोड़कर किराया 50 रुपए से बढ़ाकर 62 रुपए कर दिया गया है.

वहीं फतेहाबाद से भूना का 6 रुपए, रतिया का 7 रुपए और टोहाना के किराए में 8 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं फतेहाबाद से आदमपुर 5 रुपए, हिसार का 4 रुपए और दिल्ली- गुरुग्राम के किराए में 5 रुपए की कटौती हुई है. डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि अभी किराया और घट या बढ़ सकता है. फतेहाबाद डिपो के टीएम विनोद कुमार ने बताया कि अभी नए बस स्टैंड पर पूरी तरह से व्यवस्था बनानें में 15 दिन लग सकते हैं. तब तक पुराने बस स्टैंड से ही बसों का संचालन जारी रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!