हरियाणा के गांवो का कायाकल्प करेगी सरकार, बनाई यह योजना

टोहाना । हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री व टोहाना से जजपा विधायक देवेंद्र बबली वीरवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के दौरें पर पहुंचे थे. गांवों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए विकास और पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर गंभीर है तथा हर वर्ग और क्षेत्र के विकास पर जोर दे रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर सरकार कितनी गंभीर है, इसकी झलक वित्त वर्ष 2022-23 के निर्धारित बजट में भी देखने को मिली हैं. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए इस बार के बजट में बढ़ोतरी की है.

jjp mla

कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि प्रदेश में ग्रे- वाटर मैनेजमेंट के पहले चरण में 3400 गांवों के जोहड़ो के कायाकल्प की योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत गांवों में तालाबों के पानी को सिंचाई के लिए उपयोग में लाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इस प्रयास से जहा लोगो को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा तो वहीं साथ ही पंचायत की आमदनी भी बढ़ेगी.

देवेन्द्र बबली ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में लाइब्रेरी खोली जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिल सके और उन्हें शहर की तरफ न भागना पड़े. इससे बच्चों को समय की बचत भी होगी. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग के अनुसार नई परियोजनाओं के लिए भी प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं. प्रदेश के सभी गांवों में गलियों और नालियों को पक्का किया जाएगा. गांवों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाकर गंदगी मुक्त गांव बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.

पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि सभी गांवों में स्कूलों और सार्वजनिक सरकारी भवनों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. गांवों में कम्यूनिटी सेंटर बनाने के पहले चरण का काम जल्द शुरू होगा. गांवों में हर घर तक स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इसके लिए जल मिशन योजना के अंतर्गत काम शुरू किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!