मार्च के अंत तक इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा शुभ समाचार

ज्योतिष । वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह के उदय या गोचर का मानव के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. साल 2022 के मार्च में 3 बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा. इनका असर मेष राशि से लेकर मीन राशि पर दिखाई देगा. आज हम आपको इस खबर में बताएंगे कि ग्रहों के राशि परिवर्तन से किन राशि वालों के जीवन में खुशियां आएंगी और किन के जीवन में विपरीत प्रभाव पड़ेगा.

Jyotishi

मार्च में बुध ग्रह का राशि परिवर्तन हो चुका है. 6 मार्च से बुध ग्रह ने सुबह 11:31 पर कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया है. 18 मार्च को कुंभ राशि से अस्त होने के बाद 24 मार्च को बुध का मीन राशि में गोचर हो जाएगा. वही ग्रहों के राजा सूर्य भी 15 मार्च की सुबह 12:31 पर मीन राशि में गोचर होंगे. मार्च का आखरी परिवर्तन शुक्र देव का होगा. वह 8:41 मिनट पर 31 मार्च की सुबह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.

ग्रहों के राशि परिवर्तन से इन 4 राशियों को होगा फायदा 

मेष राशि : मार्च के महीने में तीन बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका सीधा लाभ मेष राशि के जातकों को होगा. इस दौरान आपको धन लाभ के भी योग बनेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, नौकरी पेशा करने वाले जातकों को नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, आय में वृद्धि के भी योग बन रहे.

मिथुन राशि : मार्च के महीने में तीन बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे,  जिसका शुभ प्रभाव मिथुन राशि के जातकों को मिलेगा. सूर्य इन की राशि के दशम भाव में गोचर करेंगे, जिससे करियर या जॉब में लाभ होगा. इस दौरान आपकी कार्यशैली में भी सुधार होगा, साथ ही कार्य स्थल पर प्रशंसा भी होगी. गोचर काल में आप संपत्ति में भी निवेश कर सकते हैं, इससे आपको लाभ होगा.

मकर राशि : मकर राशि वाले जातकों के जीवन में ग्रहों के राशि परिवर्तन से राजयोग की स्थिति बन सकती है. जिसे धन या वाणी भाव कहा जाता है. वही व्यापार से जुड़े लोगों को भी धन संबंधित लाभ होगा. मीडिया व मार्केटिंग से जुड़े लोगों को भी करियर में सफलता के नए नए अवसर प्राप्त होंगे.

वृषभ राशि : ग्रहों का शुभ प्रभाव वृषभ राशि के जातकों के जीवन पर भी दिखाई देगा. उनके परिवारिक जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी. वृषभ राशि के जातकों में शुक्र देव दशम भाव में गोचर करेंगे, जिससे कि जॉब या कैरियर का भाव कहा जाता है. गोचर काल में आपको नई नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है. साथ ही नौकरी में इंक्रीमेंट के भी योग बन रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!