अब आम आदमी भी वंदे भारत ट्रेनों में कर सकेंगे सफर, 250 किलोमीटर की होगी रफ्तार

नई दिल्ली | वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों का ट्रायल जुलाई माह से शुरू होगा. इसके साथ ही, वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों का ट्रायल अगले महीने से शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है. इस संबंध में कुछ मार्गों की पहचान की गई है, जिनमें लखनऊ- कानपुर, आगरा- मथुरा, दिल्ली- रेवाड़ी, भुवनेश्वर- बालासोर और तिरूपति- चेन्नई शामिल हैं. ट्रेन को लाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

Vande Bharat Train

अधिकतम 250 KM होगी रफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें करीब 124 शहरों तक पहुंचेंगी. रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें 100- 250 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 1,000 किमी की दूरी तय करेंगी. इसमें आम लोग भी ट्रेन में सफर कर सकेंगे और अपने गंतव्य तक कम समय में पहुंच सकेंगे. मौजूदा समय में चल रही वंदे भारत ट्रेन महंगी पड़ती है, जिसमें हर कोई सफर नहीं कर पाता है.

ट्रेन की ये होगी विशेषता

इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. अधिक- से- अधिक लोगों को अनारक्षित श्रेणी में यात्रा का मौका दिया जाएगा. इन ट्रेनों के स्टॉपेज की संख्या काफी होगी और इन्हें ऐसी जगहों पर बनाया जाएगा, जहां अधिक से अधिक लोग आसानी से पहुंच सकें. कोचों की संख्या 12 से बढ़ाकर 16 की जा सकती है. ये दरवाजे सीट की तरफ होंगे और स्वचालित रूप से काम करेगा.

मुंबई लोकल ट्रेन की जगह लेगी वंदे भारत मेट्रो

अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत मेट्रो देश के 12 बड़े और मध्यम शहरों के बीच दैनिक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी. 3- 4 वर्षों के भीतर मुंबई लोकल ट्रेनों की जगह वंदे भारत मेट्रो ट्रेन लेगी. इससे मुंबई के नियमित यात्रियों को मेट्रो की तर्ज पर स्वचालित गेट वाली वातानुकूलित और सुरक्षित सेवा मिलेगी. रेलवे बोर्ड के आधिकारिक ने बताया कि कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की पहली रैक लगभग तैयार है और अगले महीने परीक्षण के लिए आएगी. यह मेट्रो ट्रेन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!