हरियाणा में बिश्नोई परिवार को मनाने में जुटी BJP, भव्य बिश्नोई को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

हिसार | हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर नाराज चल रहे बिश्नोई परिवार को मनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक नया प्रयास किया है. पार्टी ने आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक भव्य बिश्नोई को नई जिम्मेदारी सौंपी है. मुख्यमंत्री और हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी ने उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है.

Bhavya Bishnoi

बिश्नोई ने जताया आभार

वहीं, युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी मिलने पर भव्य बिश्नोई ने सीएम नायब सैनी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि मैं हरियाणा प्रदेश के युवाओं को भरोसा दिलाता हूं कि मैं उनकी आवाज बनूंगा और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा.

सीएम ने घर जाकर मुलाकात की थी

बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर बिश्नोई परिवार की नाराजगी खुलकर सामने आ रही थी और वे पार्टी प्रत्याशी रणजीत चौटाला के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए थे. इसके बाद, खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली स्थित कुलदीप बिश्नोई के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद चर्चाएं थीं कि बिश्नोई परिवार को मना लिया गया है. जल्द ही, चुनाव प्रचार के लिए मैदान में दिखाई देगा.

सोशल मीडिया पर जताई थी नाराजगी

रणजीत चौटाला को हिसार लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित करने के बाद ही भव्य बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि राजनीति में आपकी लोकप्रियता ही अक्सर आपकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित होती है. इसके बाद कुलदीप बिश्नोई ने भी एक वीडियो जारी कर नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद, कुलदीप बिश्नोई बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला के दफ्तर उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे. वहीं, पार्टी द्वारा शेड्यूल जारी करने के बावजूद भी भव्य बिश्नोई अपने विधानसभा क्षेत्र में रणजीत चौटाला के चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हुए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!