पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन को हो सकती है जेल, इस कानून के तहत बढ़ीं मुश्किलें; कोर्ट में होगी पेशी

पानीपत | पाकिस्तानी सीमा हैदर फिर से मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही हैं. इस बार वह अपने पति की वजह से ही मुश्किलों में फंस चुकी हैं. दरअसल, यूपी के गौतमबुद्धनगर नोएडा कोर्ट ने गुलाम हैदर को सीमा और सचिन मामले में सभी सबूतों के साथ पाकिस्तान से भारत आकर 10 जून को कोर्ट में पेश होने को कहा है. सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर भारत आ सकते हैं जिससे सीमा की टेंशन बढ़ चुकी है.

Seema Haider Sachin Case

गुलाम हैदर के वकील ने कही ये बात

पानीपत निवासी गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने बताया कि गुलाम हैदर ने सीमा, सचिन और उनके वकील के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है. ऐसे में मोमिन मलिक का दावा है कि कानूनी तौर पर सीमा, सचिन और उनके वकील को 2 साल की जेल भी हो सकती है. जल्द ही गुलाम हैदर सारे सबूत लेकर आएंगे. इससे साबित हो जाएगा कि सीमा गुलाम हैदर की पत्नी है और उनके बीच किसी भी तरह का कोई तलाक नहीं हुआ है.

कोर्ट में याचिका में कही ये बात

बता दें कि गुलाम हैदर ने उनके माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर की थी कि सीमा खुद को सचिन की पत्नी क्यों बता रही है. सचिन भी सीमा हैदर को अपनी पत्नी बता रहे हैं. उनके वकील एपी सिंह भी लगातार सीमा और सचिन के पति-पत्नी होने की बात कर रहे हैं. जबकि दस्तावेजों के मुताबिक सीमा पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर की पत्नी हैं. उसके बावजूद गलत बातें की जा रही है जिस वजह से कोर्ट की शरण ली गई है.

नहीं लिया था तलाक: हैदर

बता दें कि सीमा हैदर का पति चाहता है कि उसके चारों बच्चे पाकिस्तान दोबारा चले आएं. सीमा हैदर का पति बच्चों को वापस लाने के लिए ही कोर्ट का सहारा ले रहा है. साथ ही उसका कहना है कि जो शादी हुई है यह गैरकानूनी है. उसने अभी तक तलाक उसे नहीं दिया था. नियम के मुताबिक तलाक लेना जरूरी था जोकि नहीं लिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!