Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे के इस बदलाव से अब जनरल टिकट लेना हुआ आसान

अंबाला | रेलयात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जनरल टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को आसान टिकट सुविधा प्रदान करने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप्लिकेशन में बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने इस ऐप के जरिए टिकट बुक करने की दूरी की सीमा को अब समाप्त कर दिया है. यानि अब जनरल टिकट किसी भी जगह से बुक की जा सकेगी.

Train Genral Ticket Railways

जनरल टिकट लेना हुआ आसान

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप्लिकेशन में बड़े बदलाव के तहत जनरल टिकट बुक करवाने की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया है. इस सुविधा की शुरुआत से अब यात्री जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक करवा सकेंगे.

यह भी पढ़े -  अंबाला के इस अनोखे मंदिर में मां काली का होता है दूध से स्नान, भक्तों की सभी मनोकामनाएं होती है पूरी

उन्होंने बताया कि इससे पहले यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी सीमा 20 किलोमीटर थी, यानि की कोई भी यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म से 20 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर टिकट बुक नहीं करवा सकता था, लेकिन अब दूरी सीमा को समाप्त करने से जनरल टिकट कहीं से भी ऑनलाइन बुक हो सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा BJP के पूर्व मंत्री गब्बर ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ठोका दावा, पढ़ें उनका ये ताजा बयान

यहां उल्लेखित है कि जियो फेसिंग की न्यूनतम दूरी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसके तहत, यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के अन्दर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक नहीं करवा सकता है.

ये होगा फायदा

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल एप्लिकेशन सुविधा के माध्यम से यात्री को आसान इंटरफेस प्राप्त होता है, जिसका उपयोग कर मोबाइल पर पेपरलेस जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट व सीजन टिकट आसानी से यात्री खुद ही बना सकते हैं. इससे जहां यात्रियों को समय की बचत होगी तो साथ ही कागज की बचत होगी और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!