रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, रेवाड़ी- जयपुर स्पेशल ट्रेन का 2 और स्टेशनों पर होगा ठहराव

रेवाड़ी | रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है. यात्रियों की लंबे समय से मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेवाड़ी से जयपुर के बीच सफर करने वाली स्पेशल ट्रेन का कोलवाग्राम और अजरका रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने का फैसला लिया है. रेलवे ने इन स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव का आदेश जारी कर दिया है.

Railway Station

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09635, जयपुर- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 16 मई से कोलवाग्राम स्टेशन पर 10.35 बजे आगमन व 10.36 बजे प्रस्थान तथा अजरका स्टेशन पर 12.44 बजे आगमन व 12.45 बजे प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09636, रेवाड़ी- जयपुर स्पेशल ट्रेन 16 मई से अजरका स्टेशन पर 15.29 बजे आगमन व 15.30 बजे प्रस्थान तथा कोलवाग्राम स्टेशन पर 17.39 बजे आगमन व 17.40 बजे प्रस्थान करेगी. इस रूट पर पड़ने वाले अन्य स्टेशनों पर ठहराव व समय सारणी यथावत रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit