हरियाणा में टिकट कटने पर बीरेंद्र सिंह के परिवार का छलका दर्द, समर्थकों की मीटिंग में कही ये बातें

जींद | हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट से टिकट कटने पर पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह का दर्द छलक उठा है. कल जींद में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उनके पिता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं हिसार से सीटिंग सांसद था और मुझे कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन पता नहीं किन वजहों से टिकट काट दी गई. उन्होंने कहा कि टिकट दिल्ली से नहीं, बल्कि हरियाणा के नेताओं की बदौलत कटी हैं.

BJP Mla Brijendra Singh

बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव होगा और समय के साथ सबको पता चल जाएगा. समय के साथ लोगों के सामने बहुत सी चीजें उजागर होगी. यह हमारे लिए सीख है. ये दुनिया इतनी सीधी नहीं है, जितनी मैं सोचता था. मैं पहले दुनिया को ब्लैक एंड व्हाइट समझता था लेकिन दुनिया ग्रे भी है, अब पता चला.

लोकतंत्र को बचाना है

वहीं, इस मीटिंग में उनके समर्थकों का भी दर्द छलक उठा और उन्होंने कहा कि वह घर- घर जाकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. तब बीरेंद्र सिंह ने टोकते हुए कहा कि पागल मत बनो. हमें लोकतंत्र को बचाना है तो कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना होगा. 

जींद होकर जाता है चंडीगढ़ का रास्ता

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ का रास्ता NH- 152D जींद से होकर गुजरता है. वह हरियाणा कांग्रेस पार्टी के सभी कद्दावर नेताओं को एक मंच पर लाकर देश और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करेंगे. वहीं, बीजेपी के 400 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी.

उन्होंने कहा कि दस साल बीजेपी में रहने के बाद उन्होंने इस बात को समझा है कि कांग्रेस की सोच किसान, कमेरा, मजदूर और देश को मजबूत करने की है जबकि बीजेपी की सोच जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटकर सत्ता हासिल करने की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने टिकट वितरण में क्या पैमाना निर्धारित किया है, वो तो पार्टी हाईकमान ही बता सकता है.

कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे

कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं 10 साल बाद फिर से कांग्रेस में आया हूं. तब और अब की कांग्रेस में वह बातें हैं, जो मैं सोचता हूं, लेकिन विचारधारा के नजरिए से मैं कांग्रेस में खुद को ठीक मानता हूं. कांग्रेस विचारों की अभिव्यक्ति के लिए उचित जगह है, जहां पार्टी के अंदर और बाहर आप अपने विचार रख सकते हैं.

प्रचार जरूर करूंगा

हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी के लिए चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस हाईकमान या प्रत्याशी कोई दिशानिर्देश देंगे या मदद मांगेंगे तो मैं जरूर जाउंगा. मैं लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने का आग्रह करूंगा. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ महीने में पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल बना है और हम सबको मिलकर इस अवसर को भुनाना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!