हरियाणा में कांग्रेस को मिलेगी ताकत, राहुल मक्कड़ थामेंगे पार्टी का दामन

हिसार | हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद से ही पार्टी का कुणबा बढ़ता ही जा रहा है. दूसरी पार्टियों के कई बड़े नेता कांग्रेस पार्टी का दामन थाम रहें हैं. इसी कड़ी में आज JJP की टिकट पर हांसी सीट से चुनाव लड़ चुके एवं साथ ही हल्का अध्यक्ष रहे राहुल मक्कड़ पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे.

CONGRESS

दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे थे घर

करीब 2 महीने पहले दीपेंद्र हुड्डा ने राहुल मक्कड़ के घर जलपान समारोह में शिरकत की थी. उसके बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि वो किसी भी समय JJP को अलविदा कह सकते हैं. इन्हीं कयासों को और मजबूती तब मिली जब 10 दिन पहले उन्होंने जेजेपी के हल्का अध्यक्ष पद से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को अपना इस्तीफा भेज दिया था.

हिसार प्रत्याशी को मिलेगी ताकत

राहुल मक्कड़ से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि JJP छोड़ने के लिए उनके साथियों ने दबाव बनाया था. उन्होंने कहा कि हल्के के लोगों और समर्थकों से बातचीत करने के बाद ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि कल राहुल मक्कड़ के साथ कई नगर पार्षद व सरपंच भी कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करेंगे.

3 बार विधायक रहे हैं दादा

माना जा रहा है कि राहुल मक्कड़ के कांग्रेस में शामिल होने पर हिसार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश जेपी को मजबूती मिलेगी. उनके दादा स्वर्गीय अमीरचंद मक्कड़ हांसी सीट से तीन बार विधायक रहे थे. उनकी गिनती वरिष्ठ पंजाबी नेताओं एवं पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के नजदीकियों में की जाती थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!