एक ही राशि में हो रही सूर्य; शुक्र और गुरु की युति, इन 3 राशि के जातकों की लगेगी लॉटरी

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातको पर दिखाई देता है. अभी धन के दाता शुक्र वृषभ राशि में विराजमान है. ग्रहों के राजा सूर्य देव और गुरु बृहस्पति भी इसी राशि में विराजमान है. ऐसे में एक ही राशि में इन तीनों ग्रहों की युति बन रही है, जिस वजह से त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. इस योग की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में लगेंगे कुल चार ग्रहण, देखें कब लगेगा साल का पहला ग्रहण

Jyotishi

एक ही राशि में हो रही युति

वृषभ राशि: इस राशि में सूर्य, शुक्र और गुरु तीनों की युति हो रही है, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जल्द ही, आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. करियर के लिहाज से भी समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन भी काफी अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़े -  गुरु और बुध आज बना रहे प्रतियुति राजयोग, इन 3 राशियों को मिलेगा आकस्मिक धन लाभ

सिंह राशि: त्रिग्रही योग के बनने से इस राशि के जातकों का भी अच्छा समय शुरू हो सकता है, इस समय आपको काम- कारोबार में विशेष लाभ मिलेगा. आप मनचाही नौकरी लेने में भी कामयाब रहेंगे, व्यापारियों के लिए समय काफी अच्छा रहने वाला है. इस समय अगर आप निवेश करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको लाभ होगा. आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत रहने वाली है.

कर्क राशि: वृषभ राशि में सूर्य, शुक्र और गुरु के आने से इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो सकता है. यह युति आपके इनकम स्थान में होने जा रही है, ऐसे में आपकी आय में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलने वाला है. जल्द ही, आप किसी धार्मिक और सामाजिक कार्य का भी हिस्सा रह सकते हैं. छोटी- बड़ी यात्रा के योग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति काफी मजबूत रहेगी.

यह भी पढ़े -  नाराज होने से पहले कुबेर भगवान देते हैं ये जरूरी संकेत, भूलकर भी ना करें नजर अंदाज

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit