संयुक्त किसान मोर्चा ने थानों का घेराव किया रद्द, दो किसान नेताओं की रिहाई

टोहाना । टोहाना विधायक देवेंद्र बबली के घर का घेराव करने के मामले में गिरफ्तार तीन किसानों में से दो किसान विकास सीसर व रवि आजाद को रात 12 बजे रिहा कर दिया गया है जबकि एक अन्य किसान मक्खन सिंह को अभी तक पुलिस ने रिहा नहीं किया है.

kisan aandolan 2

आपको बता दें कि किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पिछले दो दिनों से संयुक्त किसान मोर्चा के बड़े नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, युद्धवीर सहरावत आदि टोहाना थाने में ही धरना लगाकर बैठे हुए हैं. फिलहाल संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया है कि 7 जून को हरियाणा के सभी थानों के घेराव का प्रोग्राम था,वो रद्द कर दिया गया है. आज सिर्फ टोहाना थाने का घेराव किया जाएगा. इसके लिए चार जिलों के किसान जींद, हिसार, सिरसा व फतेहाबाद आज टोहाना में इकट्ठे होंगे.

राकेश टिकैत ने कहा कि थाने से धरना खत्म करने के लिए आज यहां पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं की मीटिंग होगी. उसमें जो भी फैसला लिया जाएगा, उसके हिसाब से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोहाना विधायक देवेंद्र बबली व किसानों के बीच हुई नोंकझोंक के बाद से ही टोहाना में किसानों और प्रशासन के बीच लगातार तनातनी का माहौल बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!