HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, नए साल पर मिलेगी यह स्पेशल सुविधा

नई दिल्ली | HDFC अपने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है जिसमें बैंक नए साल पर रिवॉर्ड प्वाइंट प्रोग्राम लॉन्च कर रहा है. एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा कि एक जनवरी 2023 से बैंक ने अपने रिवार्ड प्वाइंट प्रोग्राम और चुनिंदा रिवार्ड प्वाइंट्स के लिए फ्री स्ट्रक्चर में बदलाव किया है लेकिन आप इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को हाउस रेंट पेमेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

HDFC Bank

यहां कर सकते हैं रिवार्ड प्वाइंटस का उपयोग

इसका उपयोग फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, तनिष्क वाउचर या कुछ प्रोजेक्ट्स और वाउचर के लिए पॉइंट रिडीम करने के लिए किया जा सकता है. एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि 1 जनवरी 2023 से आपके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड प्वॉइंट्स प्रोग्राम में संशोधन किया गया है. कई बार प्वाइंट्स की जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में हम आपको रिवॉर्ड प्वॉइंट्स के बेहतरीन विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप कई तरह के फायदे पा सकते हैं.

ग्राहक को किया जा रहा प्रोत्साहित

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बैंक रिवार्ड प्वाइंट देता है. रिवॉर्ड प्वॉइंट्स देने के पीछे बैंक का मकसद ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के लिए प्रोत्साहित करना है. अगर आप नियमित और बार-बार लेनदेन करने के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिलेंगे.

रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करना सीखें

ऑनलाइन रिडेम्पशन आपके रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम करने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि यह बैंक के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को कॉल किए बिना किया जा सकता है. ज्यादातर बैंक आपको ऑनलाइन खरीदे गए प्रोजेक्ट्स पर रिवार्ड पॉइंट्स देते हैं.

एचडीएफसी डायनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड पर 1 रिवार्ड प्वाइंट को 0.50 एयर माइल्स में बदलने का ऑफर है. आप स्मार्टबाय के साथ फ्लाइट या होटल बुकिंग के लिए रिवार्ड पॉइंट्स का उपयोग कर सकते हैं. आप हर साल दुनिया भर में 12 एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग कर सकते हैं. कार्ड 2% का विदेशी मुद्रा मार्क-अप शुल्क लेता है. आप रिटेल पर खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये पर 4 रिवार्ड पॉइंट और स्मार्टबाय के माध्यम से खर्च करने पर 10X रिवार्ड पॉइंट तक कमा सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की सालाना फीस 2500 रुपये है.

मिलेंगे ये ऑफर

एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को कई शानदार ऑफर्स मिलते हैं. इसका इस्तेमाल करने पर आपको बीमा, उपयोगिता, शिक्षा और किराए पर खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये पर 4 अंक मिलेंगे. इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप बाद में फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, वाउचर, गिफ्ट्स और प्रोडक्ट्स आदि पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस कार्ड से एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस भी ले सकते हैं. इसमें 12 भारतीय हवाई अड्डे और 6 विदेशी हैं. वहीं, इस कार्ड की सालाना फीस 2,500 रुपये है.

ऐस कर सकते हैं प्वाइंट रिडीम

  1. अपने नेटबैंकिंग पोर्टल/ एचडीएफसी बैंक वेबसाइट खाते में लॉग इन करें.
  2. लॉगिन करने के बाद ‘कार्ड’ पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद डेबिट कार्ड सेक्शन में पूछताछ टैब पर क्लिक करें.
  4. कैशबैक पूछताछ और रिडम्पशन टैब पर क्लिक करें.
  5. खाते का चयन करने के बाद रिवार्ड पॉइंट्स को रिडीम किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!