Amazon Great Indian Festival Sale 5 अक्टूबर को होगी शुरू, भारी डिस्काउंट के साथ करें खरीददारी

Amazon Great Indian Festival Sale, नई दिल्ली | सस्ते में शोपिंग करने वालों के लिए खुशखबरी है क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन एक बार फिर सबसे बड़ी सेल लेकर आ रही है. जी हां Amazon.in का फेस्टिवल इवेंट 4 अक्टूबर 2021 से शुरू हो रहा है. इस दौरान ग्राहक कई सारे डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा सकेंगे.इसके साथ ही इस दौरान स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन समेत इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस की लांचिंग होगी.

Amazon Great Indian Festival Sale

सेल में 1,000 से अधिक नए प्रोडक्ट होंगे लांच

The Great Indian Festival में ऐपल,सोनी, वन प्लस, सैमसंग, शाओमी, लिनोवो,एचपी, एडिडास, नाईक, अमेरिकन टूरिस्ट्र, बिग मसल्स, लक्मे, नीविया, डॉबर, टाटा टी, हगीज, द बॉडी शॉप, माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स, फिलिप्स, वेगा और अन्य के 1,000 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च शामिल होंगे.

जानिए डिस्काउंट ऑफर (Amazon Great Indian Festival Sale)

1. ग्राहक अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ किफायती विकल्पों की एक विशाल रेंज के साथ जी-भरकर शापिंग कर सकते हैं. इस कार्ड के साथ शापिंग करने पर 750 रुपए के जॉइनिंग बोनस के साथ 5% रिवार्ड प्वाइंट्स अर्जित होते हैं.

2. अमेजन पे लेटर पर साइन अप करने पर 60000 रुपए के इंस्टेंट क्रेडिट के साथ फ्लैट 150 रुपए कैश बैक मिलेगा. इसके अलावा 1000 रुपए के गिफ्ट कार्ड का उपयोग करने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपए के रिवार्ड वापिस मिलते हैं. वहीं अमेजन पे बैलेंस में पैसे जोड़ने पर ग्राहकों को 200 रुपए के रिवार्ड और अमेजन पे यूपीआई का उपयोग करने पर शॉपिंग करने पर 100 रुपए तक 10% कैशबैक मिलता है.

3. कॉर्पोरेट गिफ्ट्स पर खास ऑफर, बल्क डिस्काउंट, सस्ती कीमत पर त्योहारी ऑफ़र, कैशबैक आदि मिलेगा.

4. ग्राहकों को लिनोवो, एचपी,कैनन, गोदरेज, यूरेका फोर्ब्स आदि जैसे उच्च क्वालिटी ब्रांडेड लैपटॉप , प्रिंटर, ऑफिस इलैक्ट्रोनिक्स आदि सभी कैटेगरी में जीएसटी इनवॉइस के साथ 28% अधिक बचत का मौका मिलेगा.

5. एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का ऑफर दिया गया है और साथ ही NO COST EMI की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.

जानें क्या कहा कंपनी ने

इस घोषणा पर बोलते हुए अमेजॉन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा कि हम अपने कस्टमर्स को व्यापक चयन, मूल्य एवं सुविधा तथा उनके खुशियों के डिब्बे की फास्ट डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए निरंतर नए-2 प्रयास जारी रखते हैं. ताकि वे अपने घर पर आराम और सुरक्षा के साथ फेस्टिवल सीजन की तैयारियां कर सकें. इस साल का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल स्थानीय दुकानों और लघु एवं मध्यम विक्रेताओं की ढृढ़ता का जश्न है. इस बार सेल में करीब 450 शहरों की 75,000 से अधिक लोकल दुकानें शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह सेल तीन दिन यानि 7 अक्टूबर तक चलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!