BSNL ने लांच किया जबरदस्त प्लान, 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ पाए, 5GB डेली डाटा

टेक डेस्क, नई दिल्ली ।  बीएसएनएल (BSNL)  अपने ग्राहकों के लिए एक किफायती प्रीपेड प्लान लेकर आई है. सभी टेलीकॉम कंपनियों अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग प्लान लेकर आती है. बीएसएनल (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल (BSNL) में ₹599 में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ एक खास प्लान लॉन्च किया है.

BSNL

जानिये आपको इस प्लान में क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी

बता दें कि कंपनी की ओर से लांच किए गए इस प्लान में आपको कुल 420 जीबी डाटा मिलेगा. यानी कि हर दिन ग्राहकों को 5GB डाटा मिलेगा. साथ ही बीएसएनएल (BSNL)  अपने इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है. इसमें रोजाना 100 SMS भी फ्री मिलेंगे. इस प्लान के बारे में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी डाल दी गई है. वहीं कंपनी के नए प्लान में लोगों को zing app का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा.

बीएसएनल का यह प्लान अन्य कंपनियों से बेहतर और सस्ता

यह प्लान उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद रहेगा जो कोरोना काल में घर से ही काम कर रहे हैं. बता दे कि बीएसएनएल (BSNL) द्वारा यह 5G प्लान का लाभ कुछ चुनिंदा राज्यों के कुछ ही शहरों में लॉन्च किया गया है. बता दें कि कंपनी की 4G सर्विसेज गुजरात, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,कर्नाटक और कुछ चुनिंदा राज्यों में ही है. इन जगह के लोगों को ही इस रिचार्ज का फायदा मिलेगा.

दाम और सुविधा के हिसाब से कई माइनो मे  अन्य टेलीकॉम कंपनियों के महंगे प्लान से बीएसएनल का 599 वाला प्लान ज्यादा बेहतर है. क्योंकि इतने दाम के प्लान में दूसरी कंपनी ग्राहकों को रोजाना महज  2GB तक डाटा उपलब्ध करवाती है. वहीं बीएसएनएल (BSNL)  द्वारा ग्राहकों को 5gb डाटा उपलब्ध करवाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!