तांडव वेब सीरीज को लेकर अनिल विज का बड़ा बयान, अमेजॉन प्राइम वीडियो से की हटाने की मांग

नई दिल्ली | पूरे भारत में वेब सीरीज तांडव के संबंध में जारी बवाल के बीच अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का इस मुद्दे पर बड़ा बयान आया है. अनिल विज ने तांडव को अमेजॉन प्राइम वीडियो से तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को इस वेब सीरीज से बहुत ठेस पहुंची है.

Anil Vij

बिना सेंसर बोर्ड की अनुमति के स्ट्रीम ना हो कोई भी वेब सीरीज

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मीडिया से हो रही बातचीत में साफ कहा है कि जब भी कोई वेब सीरीज बनाई जाए तो सबसे पहले उसे स्ट्रीम करने से पहले सेंसर बोर्ड की अनुमति लेना अनिवार्य हो. बिना अनुमति के वेब सीरीज स्ट्रीम ना हो, केंद्र सरकार को ऐसा प्रावधान बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अमेज़न प्राइम वीडियो तुरंत तांडव वेब सीरीज को हटा दे. यह वेब सीरीज युवा पीढ़ी, सामाजिक ताने-बाने, हमारी राजनीति और प्रधानमंत्री कार्यालय सभी पर हमला कर रही है.

अभिनेताओं-निर्माताओं ने मांगी माफी

आपको बता दें कि अभी भी तांडव वेब सीरीज को लेकर हरियाणा में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. सीरीज के अभिनेताओं और निर्माताओं के पुतलों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जलाया गया. इसी बीच तांडव वेब सीरीज को लेकर मचे इस बड़े बवाल को देखते हुए इस वेब सीरीज के अभिनेताओं, निर्देशक, निर्माताओं ने बशर्ते माफी मांग ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!