दिल्ली में कश्मीरी गेट पर अब मिलेगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति, 3 बड़े बदलाव लागू

नई दिल्ली | महानगरों में जनसंख्या तेजी से बढ़ी है और यही कारण है कि यहां दिन- प्रतिदिन बाजारों में जाम भी लगे रहते हैं. बात करें यदि राजधानी दिल्ली की तो यहां के कई जगह ऐसी हैं, जहां से गुजर पाना भी मुश्किल होता है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन द्वारा इन जामों से मुक्ति दिलाने के प्रयास भी किए जाते रहते हैं. इसी कड़ी में अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रिंग रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर कश्मीरी गेट और चन्दगीराम अखाड़े तक लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं.

traffic jam

अस्थाई रूप से किये गए हैं बदलाव

फिलहाल, ट्रैफिक विशेषज्ञों की सलाह पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यह बदलाव 10 दिन के लिए किए गए हैं. यदि यह व्यवस्था काम कर जाती है, तो इसे स्थाई रूप भी दिया जा सकता है. यमुना बाजार सिद्ध हनुमान मंदिर, कश्मीरी गेट बस अड्डा और चन्दगीराम अखाड़ा क्षेत्र में जो ट्रैफिक जाम लगता है, उसका अध्ययन ट्रैफिक एक्सपर्ट अतुल रंजीत कुमार द्वारा किया गया. इस दौरान उन्होंने देखा की मात्र 2 किलोमीटर का यह सफर पूरा करने में वाहन चालकों को आधे घंटे तक का समय लग जाता है.

सोमवार रात से शुरू किया गया ट्रायल

मंगलवार को यहां मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा होती है, इस कारण यहां पर लगने वाला जाम विकराल रूप ले लेता है. इसी कारण ट्रैफिक पुलिस और उपराज्यपाल को तीन अस्थाई बदलावों की सिफारिश भेजी गई थी. इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कश्मीरी गेट पर जो जाम लगता है, उसे खत्म करने के लिए सोमवार रात से ट्रायल शुरू कर दिया गया है. अगर इसके अच्छे परिणाम मिलते हैं, तो सरकार और संबंधित एजेंसी को तो अवगत कराया ही जाएगा. साथ ही, इन्हें स्थाई रूप देने के लिए सिफारिश भी की जाएगी.

किए गए हैं यह बदलाव

  • कश्मीरी गेट बस अड्डे पर हुआ यह बदलाव: कश्मीरी गेट बस अड्डे का मुख्य गेट युधिष्ठिर सेतु पर खोल दिया गया है. पहले यह रिंग रोड की तरफ था. अब से पहले तक जो बसें 90 डिग्री मुड़ कर रिंग रोड पर जा रही थी, अब वह सीधे फ्लाईओवर के नीचे रिंग रोड पर जा रही हैं.
  • सलीमगढ़ बाईपास पर किया गया यह बदलाव: कश्मीरी गेट बस अड्डे पर निगम बोध घाट की तरफ से आते समय जो यू टर्न पड़ता है, उसे ट्रैफिक पुलिस द्वारा बंद किया गया है. ट्रैफिक पुलिस के अध्ययन में यह बातें सामने आई कि जब यहां से बसें मुड़ती हैं, तब यहां जाम की स्थिति लगती है. यहां भी बदलाव किया गया है. फिलहाल, यहां से जो बसें गुजर रही हैं, वह सलीमगढ़ बाईपास से यू टर्न ले जा रही हैं. इसके बाद, हनुमान मंदिर सेतु से होकर ये बस अड्डे में एंट्री कर जाती हैं.
  • बंद किया गया यह यू टर्न: ट्रैफिक पुलिस द्वारा जाम से निजात दिलाने के लिए एक और कदम उठाया गया है, जो यू टर्न कश्मीरी गेट से निगमबोध घाट की तरफ जाने के लिए बनाया गया था, अब उसे अस्थाई रूप से बंद किया गया है. अब वाहन चालक मॉनेस्ट्री से यू टर्न ले पाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा करने से भले ही उन्हें ज्यादा रास्ता तय करना पड़े, लेकिन उन्हें जाम से निजात जरूर मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!