आज गुरु ग्रह कर रहे वृषभ राशि में प्रवेश; वृषभ, कर्क और मिथुन राशि के जातकों का चमकेगा भाग्य

ज्योतिष | 1 मई यानी कि आज देवताओं के गुरु के नाम से जाने जाने वाले बृहस्पति 2:29 मिनट पर मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. गुरु ग्रह को विस्तार, ज्ञान और प्रगति का कारक ग्रह भी माना जाता है. जिन राशि के जातकों पर गुरु ग्रह मेहरबान होते हैं, उन्हें परिवार, संतान, प्रेम आदि का लाभ मिलता है.

Rashi Parivartan

गुरु के राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

इन राशि के जातकों के अच्छे दिन

वृषभ राशि: गुरु इस राशि के लग्न भाव में गोचर करने जा रहे हैं, ऐसे में आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. आध्यात्मिक की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा, हर क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. धन लाभ भी होगा, गुरु के गोचर की वजह से पेशेवर और निजी जीवन पर काफी प्रभाव देखने को मिलने वाला है. आपको तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे.

मिथुन राशि: गुरु बृहस्पति 7वें और 10वें भाव के स्वामी माने जाते हैं, ऐसे में वह 12 भाव में गोचर कर रहे हैं. इस राशि के जातकों का अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ेगा, जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही, आपकी बुद्धि तेज होगी. शिक्षा के क्षेत्र में भी आप काफी अच्छा कार्य करेंगे. आपके जीवन में जितनी भी चुनौतियां और परेशानियां आ रही थी, अब वह समाप्त हो जाएंगी.

कर्क राशि: गुरु इस राशि के छठे और नौवे भाव के स्वामी माने जाते हैं और वह 11वें भाव में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों का भी अध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ाने वाला है. साथ ही, करियर के लिहाज से समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा. आपको तरक्की के कोई अवसर प्राप्त होंगे. बिजनेस करने से भी लाभ होगा, आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है. निवेश करने से आपको लाभ मिलने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!