बृहस्पति देव ने किया वृषभ राशि में प्रवेश; कन्या, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों के शुरू हुए अच्छे दिन

ज्योतिष | देव गुरू बृहस्पति ग्रह को देवताओं के गुरु के नाम से जाना जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. देवताओं के गुरु के नाम से जाने जाने वाले बृहस्पति ने 1 मई यानी कि कल वृषभ राशि में प्रवेश कर लिया है. इस राशि परिवर्तन की वजह से कुबेर योग का भी निर्माण हो रहा है, इस दौरान कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  दीपावली पूजन के बाद लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां का क्या करें? अवश्य करें ये जरूरी काम

Jyotish Grah Nakshtra Rashi

इन जातकों के शुरू हुए अच्छे दिन

कन्या राशि: इस राशि के जातकों को कुबेर योग का विशेष लाभ मिलने वाला है. गुरु ग्रह आपकी राशि के नोवे भाव में परिवर्तन करने जा रहे हैं, इस दौरान आपको भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा. यदि आप विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अब आपको लाभ मिल सकता है. इस दौरान अटके हुए सभी काम बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.

यह भी पढ़े -  Diwali Shubh Muhurat: आज देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा दीपावली का पावन पर्व; जानें शुभ मुहर्त और उपाय

वृश्चिक राशि: कुबेर योग की वजह से इस राशि के जातकों का कल से अच्छा समय शुरू हो गया है. गुरु ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव में संरचरण कर रहे हैं, ऐसे में शादीशुदा लोगों का जीवन काफी अच्छा रहेगा. इस समय आपके जीवनसाथी की तरक्की भी हो सकती है, जो लोग अविवाहित हैं उनको रिश्ते के प्रस्ताव मिल सकते हैं. अब आपकी सभी इच्छाएं पूरी होने वाली है, आप कारोबार में भी अच्छा पैसा कमाने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  दीपावली पूजन के बाद लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां का क्या करें? अवश्य करें ये जरूरी काम

कुंभ राशि: कुबेर योग के बनने से इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो गए है. गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के चतुर्थ भाव में विचरण कर रहे हैं, ऐसे में आपको सभी सुख- सुविधाओं की प्राप्ति होगी. जल्द ही, आप कोई प्रॉपर्टी या वाहन भी खरीद सकते हैं. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit