वोडाफोन आइडिया यूजर्स को अब रिचार्ज के साथ मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा

टेक डेस्क। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने दो पुराने प्लान को नई खुबी के साथ फिर से बाजार में उतारा है. इन प्लान की खासियत यह है कि इनमें आपको कालिंग व डाटा के साथ हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा.इन प्लान की कीमत 51व 301 रुपए है. दोनों कोम्बो प्रीपेड प्लान है. इनमें यूजर्स को आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस की तरफ से बीमा प्रदान किया जाएगा. कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर टर्म ओर कंडीशन के साथ पूरी जानकारी दी है.

Vi

51 व 301 में मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस

वोडाफोन आइडिया ने घोषणा की है कि यूजर्स अब प्रीपेड प्लान के साथ हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ भी उठा सकते है. इस हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ उठाने के लिए 18 से 55 वर्ष आयु निर्धारित की गई है. कम्पनी ने इसे VI-Hospicare नाम दिया है. कंपनी की बेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इन दोनों प्लानों के तहत बीमार होने पर यूजर को 10 दिनों तक अस्पताल में भर्ती होने पर डेली 1000 रुपए,ICU में भर्ती होने पर 2000 रुपए मिलेंगे. हेल्थ बीमा का लाभ प्राइवेट व आयुष अस्पतालों में मिलेगा. Accident के केस में बीमा के लिए पहले दिन ही क्लेम करना होगा जबकि अन्य केसों में 10 दिनों तक का टाइम रहेगा. जिसके बाद डिस्चार्ज सर्टिफिकेट दिखाकर अस्पताल में खर्च हुए पैसा को पाया जा सकेगा.

प्लान के अन्य बेनिफिट

Vi के 51 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने को मिलेगी. साथ ही प्रति दिन डेढ़ जीबी इंटरनेट डाटा व 500 sms की सुविधा मिलेगी. वहीं 301 रुपए के प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर रोज 2GB इंटरनेट डाटा व अनलिमिटेड कालिंग मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!