वोडाफोन आइडिया और एयरटेल सितंबर में दे सकते हैं झटका, फिर से महंगे होंगे प्लान

सभी टेलीकॉम कंपनियों में दिसंबर 2019 में अपने ट्रैफिक प्लान महंगे किए थे. जिससे ग्राहकों को बड़ा झटका लगा था. जी हां अब भी आप को बड़ा झटका लगने वाला है. कोरोना  संक्रमण और लॉकडाउन की मार के चलते वोडाफोन ,एयरटेल और आइडिया अपने ट्रैफिक प्लान बढ़ाने जा रही है. चलिए जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितने महंगे प्लान कर सकती है.

Idea Vodafone Airtel

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें दिसंबर 2019 में ट्रैफिक प्लान 10 से 40 फ़ीसदी महंगे हुए थे और अब फिर से वोडाफोन आइडिया और एयरटेल प्लान महंगे की करने की तैयारी कर रही है. इसका दावा सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट रिपोर्ट के अनुसार सितंबर-अक्टूबर माह में एयरटेल ,वोडाफोन ,आइडिया के ट्रैफिक प्लान दो से पांच फ़ीसदी तक महंगे हो सकते हैं.

जबकि पिछले 6 महीने में देखा जाए तो इन सभी ट्रैफिक प्लान में 10 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है. हालांकि टेलीकॉम कंपनियों ने इस बात के ऊपर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन मार्केटिंग विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना वायरस और लॉकडाउन  के कारण कंपनियों के ऊपर बुरा प्रभाव पड़ा है. जिससे एयरटेल ,वोडाफोन ,आइडिया जैसी बड़ी कंपनियां अपने ट्रैफिक पालन को महंगे कर सकती हैं l

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!