गुरुग्राम में लाकडाउन लगने की कोई संभावना नहीं, श्रमिक बिल्कुल ना घबराएं

गुरुग्राम | हरियाणा के गुरुग्राम जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. जिसके कारण लोगों के बीच लाकडाउन लगने की अफवाह फैल गई है. इस अफवाह से श्रमिक तथा नागरिक घबरा गए थे. गुरुग्राम के जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने लाकडाउन लगने की अफवाह का खंडन किया है.

lockdown

हरियाणा के गुरुग्राम में लोगों के बीच लाकडाउन (Lockdown) लगने के अफवाह तेजी से फैल गई. जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने इस बात की जानकारी दी कि जिले में लाकडाउन लगने की कोई संभावना नहीं है. इस प्रकार की अफवाहों से श्रमिकों को डरने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति अभी नियंत्रण में है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए लाकडाउन लगाने की अभी कोई संभावना नहीं है. इसलिए जिलावासियों विशेषकर श्रमिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सावधानी बरतनें की आवश्यकता है.

गुरुग्राम में सभी उद्योग है चालू

उपायुक्त ने इस बात की जानकारी दी कि जिले में उत्पादन इकाइयां तथा उद्योग नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं. श्रमिकों को अपने घर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है. जिले में लाकडाउन लगने की कोई संभावना नहीं है. दरअसल अभी तक कोरोना के जितने केस सामने आए हैं. उनमें से अधिकतर लोगों को अस्पताल की आवश्यकता नहीं है. जिसके चलते अभी हालात नियंत्रण में है. श्रमिकों को अफवाहों से बचने की जरूरत है. जिले में सभी उद्योग नियमित रूप से चल रहे हैं. इसलिए श्रमिकों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

श्रमिकों को घबराने की नहीं है, आवश्यकता

फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री के प्रदेश सचिव दीपक मैनी ने भी कहा कि जिले में उद्योग ठीक प्रकार से चल रहे हैं और लाकडाउन लगने के लिए भी कोई संभावना नहीं है. इसलिए श्रमिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि किसी भी श्रमिक के घर लौटने की कोई सूचना नहीं है. इस प्रकार की अफवाह पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है.

आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, मानेसर के महासचिव मनोज त्यागी ने भी इस बात की जानकारी दी है कि औद्योगिक इकाइयां नियमित रूप से चल रही है और किसी भी जगह श्रमिकों को लेकर कोई परेशानी नहीं आई है. सभी श्रमिक नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं. श्रमिकों को अफवाहों से बचने की जरूरत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!