हिसार में बुजुर्ग दंपती ने ज़हर निगल कर दे दी जान, जानिए क्या लिखा सुसाइड नोट में?

हिसार । लघुसचिवालय के कोर्ट परिसर के मेन गेट के पास बनी पार्किंग में सोमवार को गांव खेड़ीबर्की निवासी 63 वर्षीय ज्ञानचंद और उसकी पत्नी 57 वर्षीय कमलेश ने जहर निगल कर जान देदी. गंभीर अवस्था में दोनों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेजा गया, जहां से उन्हें अग्रोहा रैफर किया गया. वहां से परिजन उन्हें हिसार के सपड़ा अस्पताल ले गए, वहां से उन्हें हिसार के चूड़ामणी अस्पताल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया, बता दें पुलिस ने दोनों के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किए हैं.

death

दरअसल सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके बेटे अनिल के ससुराल वाले उन्हें परेशान कर रहे थे. इस कारण उन्होंने जहर निगल लिया, उन्होंने सुसाइड नोट में बेटे अनिल की ससुराल वालों के नाम भी लिखे हैं. मामले में पुलिस ने बताया कि उनके बेटे अनिल के ससुराल वाले दहेज के एक मामले को लेकर उन्हें तंग करते थे. इसी संबंध में एस पी कार्यालय भी आये थे. एस पी कार्यालय पहुंचने से पहले दोनों ने जहर निगल लिया. मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है. पोस्टमॉर्टम के लिए हिसार नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया है.

पुलिस ने बताया कि गांव खेड़ीबर्की निवासी ज्ञानचंद ने अपने छोटे बेटे अनिल की शादी पटेल नगर हिसार में की थी. अनिल और उसकी पत्नी का आपस में विवाद के चलते उनकी पत्नी ने सात महीने से पटेल नगर में अपने मायके ही रह रही है. जिसके चलते चार पांच बार पंचायत हो चुकी थी, दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हो चुकी है. मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक दंपति का बड़ा बेटा सुनील कुमार खेदन प्लांट में नौकरी करता है.

पड़ोसी संत लाल ने बताया कि अनिल की पत्नी लंबे समय से अपने मायके में रह रही थी. अनिल अपनी पत्नी व बच्चों को लाना चाहता था, जबकि उसके परिजन भेज नहीं रहे थे. अनिल गांव में ही परचून की दुकान चलाता था. उसकी पत्नी अपने 8 साल के लड़के को लेकर माय के में चले गयीं. जानकारी के मुताबिक़ पता चला है कि अदालत में केस चल रहा था, आज सुबह दोनों तारीख पर गए थे. मृतक ज्ञान चंद केंद्रीय भेड़ प्रजनन केंद्र में भेड़ पालक के पद पर तैनात थे. 3 साल पहले ही रिटायर हुए थे.

बता दें सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके बेटे अनिल के ससुराल वाले परेशान कर रहे थे. इस वजह से उन्होंने जहर निगल लिया, उन्होंने सुसाइड नोट में तमाम ससुराल वालों के नाम भी लिखे हैं. इस मामले में पुलिस ने बताया कि उनके बेटे अनिल के ससुराल वाले दहेज के एक मामले को लेकर उन्हें तंग करते थे. जानकारी के मुताबिक़ इसी वजह से तंग आकर दम्पती ने सुसाइड किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!