ऋण माफी योजना: 30 जून तक मूलधन करवाने वाले किसानों को मिलेगा आधे ब्याज व जुर्माना माफी का लाभ, जाने

हिसार । मुख्य कार्यकारी अधिकारी राय साहब ने जानकारी देते हुए कहा है कि ऋण माफी योजना के अंतर्गत हिसार जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति की तरफ से किसानों के लिए आधे ब्याज और जुर्माने की राशि की माफी की योजना चलाई जा रही है. हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ लेने हेतु लास्ट डेट 30 जून 2021 निर्धारित की गई है.

KISAN 2

 

हिसार जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक समिति की हिसार शाखा, आदमपुर शाखा, बरवाला शाखा, नारनोंद शाखा, हांसी शाखा से किसी भी योजना के अंतर्गत ऋण लिया हुआ है और जिसकी समय अवधि 30 सितंबर 2020 को अतिदेय हो चुकी है, वह किसान इस योजना का लाभ ले सकता है. लाभ लेने की अंतिम तारीख 30 जून 2021 है. योजना के अंतर्गत संबंधित किसान को सारा मूलधन और आधा ब्याज भरना पड़ेगा. जिसके पश्चात उसे आधे ब्याज की माफी और सारे जुर्माने की माफी का लाभ मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!