आदमपुर में अब नहीं होंगे स्कूल मर्ज, उम्मीदवार घोषित होते ही BJP का यू-टर्न

हिसार | आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई के प्रत्याशी घोषित होते ही BJP ने मतदाताओं को लुभाने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने ढाणी मोहब्बतपुर के स्कूल का विलय करने का फैसला वापस ले लिया है. भिवानी बोर्ड द्वारा हिसार शिक्षा जिला अधिकारी को जारी आदेश के अनुसार ढाणी मोहब्बतपुर के सरकारी स्कूल को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. दरअसल, पहले सरकारी हाई स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मिला दिया गया था. वहीं, ताजा आदेश के मुताबिक बंद पड़े स्कूल को फिर से खोलने का फैसला किया गया है.

School

लोगों ने दी थी धमकी

गौरतलब है कि राज्य सरकार की शिक्षा नीति के तहत स्कूलों के विलय को लेकर आदमपुर के 4 गांवों में कई महीनों से धरना चल रहा था. आप के नेताओं ने भी ढाणी मोहब्बतपुर गांव में धरने में हिस्सा लिया था. स्कूलों के विलय की आड़ में स्कूलों को बंद करने के आरोप पर भी विपक्ष लगातार हमलावर रहा. वहीं, 3 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा के बाद खैरमुपर, चुली कला, चुली बागड़ियां, ढाणी मोहब्बतपुर के लोगों ने घोषणा की थी कि अगर सरकार ने स्कूलों के विलय के आदेश 14 अक्टूबर तक वापस नहीं लिए तो फिर आदमपुर उपचुनाव में वह बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे.

मतदान के दिन सरकार के खिलाफ मतदान होगा. खास बात यह है कि ढाणी मोहब्बतपुर में सरकारी हाई स्कूल के बाहर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर ही ग्रामीणों ने यह फैसला लिया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए भाजपा ने प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही स्कूलों के विलय का फैसला वापस ले लिया है.

सर्वसम्मति से सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

आपको बता दें कि गांव ढाणी मोहब्बतपुर के साथ ही चार गांवों के स्कूली बच्चों और अभिभावकों ने 14 अक्टूबर को आदमपुर के मुख्य बाजार में प्रदर्शन करने की घोषणा की थी. ढाणी मोहब्बतपुर के पूर्व सरपंच ने कहा था कि इन चारों गांवों के हजारों मतदाता मतदान सर्वसम्मति से सरकार के खिलाफ करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि हमारा गांव ढाणी, मोहब्बतपुर अलग है इसलिए शासकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का विलय गांव मोहब्बतपुर (1251) में न किया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!