त्यौहारी सीजन पर महंगाई का डबल डोज, CNG और PNG गैस के दामो में बढ़ोतरी

नई दिल्ली | त्यौहारी सीजन पर आमजन को महंगाई का जबरदस्त झटका लगा है. दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में CNG और PNG गैस की कीमतों में 3-3 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें 8 अक्टूबर से लागू हो गई है. बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी गैस का नया रेट 78.61 रुपए प्रति किलो हो गया है. इससे पहले दिल्ली में सीएनजी गैस का रेट 75.61 रुपए प्रति किलो था.

Petrol Diesel Price 3

गुरुग्राम-नोएडा में नया रेट

नई कीमत लागू होने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में शनिवार से प्रति किलो CNG के लिए 78.17 रुपए के बजाय 81.17 रुपए चुकाने होंगे. वहीं, गुरुग्राम में अब CNG 83.94 प्रति किलोग्राम की जगह 86.94 प्रति किलोग्राम के रेट में मिलेगी.

वहीं, बात पीएनजी गैस की करें तो दिल्ली में इसकी कीमत बढ़कर 53.59 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर (SCM) हो गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसका रेट 53 रुपए होगा तो वहीं मुजफ्फरनगर, शामली और मेरठ में कीमत 56.97 हो गई है.

नेचुरल गैस की कीमत बढ़ने से इजाफा

नेचुरल गैस का रेट बढ़ने का असर अब सीएनजी की कीमतों में वृद्धि के रूप में नजर आ रहा है. जानकारों ने बताया कि सरकार ने पिछले सप्ताह पुराने गैस सेक्टर से उत्पादित गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रतिशत इकाई) से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति इकाई कर दिया. ऐसे में आने वाले दिनों में CNG की कीमतों में और अधिक तेजी दर्ज हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!