T20 World Cup में यह 4 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड, इन्हीं पर होगी सभी की निगाहें

नई दिल्ली | T20 क्रिकेट में छक्के लगाने का अलग क्रेज है. दुनिया के कई ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इतने लंबे-लंबे छक्के लगाए हैं कि वह इतिहास में दर्ज हो गए हैं. अब जल्द ही T20 World Cup भी शुरू होने वाला है. आज हम आपको ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देंगे, जो टी20 मैचों में लंबे- लंबे छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

T20

ये खिलाड़ी तोड़ सकते सबसे लम्बे छक्के का रिकॉर्ड

  1. वेस्टइंडीज के पावर हीटर बल्लेबाज रोमन पावेल T20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार है. उन्होंने 2022 में दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक की गेंद पर 102 मीटर का छक्का जड़ा था. वहीं उन्होंने खुले तौर पर यह भी कहा था कि 130 मीटर के आसपास छक्का जड़ना उनका लक्ष्य है. वहीं, पावेल ऐसे भी बल्लेबाज है जो आने वाले दिनों में युवराज सिंह के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
  2. टिम डेविड भी टी20 क्रिकेट में लंबे- लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल के 15 सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अपनी काबिलियत साबित की थी. वह कई मैचों में बड़ी-बड़ी हिट लगा चुके हैं. यह IPL के एक मैच में 114 मीटर का छक्का भी लगा चुके हैं. अबकी बार T20 वर्ल्ड कप में सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज पर रहेगी.
  3. IPL के 15 सीजन के दौरान लियाम लिविंगस्टोन की पावर, तो पूरी दुनिया देखी चुकी है. इस बैटिंग ऑलराउंडर ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर 117 मीटर का छक्का लगाया था. यह आईपीएल के पिछले सीजन का सबसे लंबा छक्का रहा. यह खिलाड़ी भी वर्ल्ड कप 2022 में इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड तोड़ सकता हैं.
  4. T20 World Cup में यदि डेविड मिलर, युवराज सिंह के सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड तोड़ दे तो कोई हैरानी नहीं होगी. मौजूदा साल में उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार रही है. IPL के 15 सीजन में वह गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए दिखाई दिए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!