हरियाणा में देश की सबसे उम्रदराज महिला मतदान केंद्र पर जाकर डालेगी वोट, उम्र हुई 116 साल

सोनीपत | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए 25 मई को मतदान होगा और देश की सबसे उम्रदराज मतदाता पर नजर डालें तो सोनीपत जिले के गोहाना विधानसभा के गांव जागसी की 116 वर्षीय भगवानी देवी अपना वोट डालेगी. इसमें उनकी 90 वर्षीय बहन भतेरी देवी सारथी बनेगी. दोनों बहनें मतदान केंद्र पर वोटिंग कर युवाओं को वोट के महत्व के बारे में जागरूक करने की पहल करेगी.

Chunav

मतदान केंद्र पर जाएगी भगवानी देवी

चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव जागसी की रहने वाली 116 वर्षीय भगवानी देवी भारत की सबसे उम्रदराज मतदाताओं में से एक है. हालांकि, इलेक्शन कमीशन ने बुजुर्गों के लिए घर से ही वोट डालने की व्यवस्था की है लेकिन भगवानी देवी ने कहा है कि वह मतदान केंद्र पर जाकर वोट डालेगी. यह एक मिसाल है कि 116 साल की बुजुर्ग महिला इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करेगी.

साथ रहती है दोनों बहनें

116 वर्षीय भगवानी देवी और 90 वर्षीय भतेरी देवी दोनों सगी बहनें हैं और दोनों की शादी एक ही व्यक्ति जागसी निवासी रामदिया के साथ हुई थी. भगवानी देवी को कोई संतान नहीं हुई, तो उसने अपनी छोटी बहन का विवाह अपने पति रामदिया के साथ ही करवा दिया था. भतेरी देवी को 6 संतानें हुई. दोनों का एक- दूसरे के प्रति प्यार उम्र के इस पड़ाव पर भी बरकरार है. भगवानी ने अपनी सारी जायदाद भतेरी के बच्चों के नाम की हुई है. हालांकि, उनके पति रामदिया की मौत हो चुकी है.

देखने- सुनने में दिक्कत

भगवानी देवी का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और खाने- पीने को लेकर भी उन्हें कोई परेशानी नहीं है. हालांकि, देखने- सुनने में दिक्कत हो गई है. ऐसे में बहन भतेरी उसकी मदद करती है और एक सारथी की तरह उसका साथ निभा रही हैं. वहीं, किस पार्टी को वोट करना है के सवाल पर दोनों बहनों ने कहा कि इसके लिए परिवार की सलाह ली जाएगी.

पूरा परिवार एक साथ

पोते अनिल ने बताया कि उनकी दादी भगवानी और भतेरी ने पूरे परिवार को एक सूत्र में पिरोकर रखा हुआ है. परिवार के सभी सदस्य एक छत के नीचे मिल- जुलकर रहते हैं. उन्होंने बताया कि मेरी दोनों दादी प्रत्येक चुनाव में वोट डालने जाती है. उम्र के इस पड़ाव पर मतदान कर हमारी दादिया लोगों को वोट के महत्व का संदेश दे रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!