चंडीगढ़ | किसान आंदोलन की वजह से रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान हो रहे हैं. दिल्ली, यूपी और हरियाणा से पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. लोगों को पूरा- पूरा दिन स्टेशन पर ही बिताना पड़ रहा है. कई ट्रेनें तो 10 से 12 घंटे की देरी से भी चल रही हैं. समाधान कब होगा अभी इस पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि किसानों की मांगे पूरी नहीं हुई है.
इन रूटों की ट्रेनें होंगी प्रभावित
रेलवे की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, सोमवार से 2 मई तक लुधियाना- चूरू, अमृतसर- हिसार, श्रीगंगानगर- ऋषिकेश, रोहतक- हांसी, भिवानी- धुरी, सिरसा- लुधियाना, हिसार- लुधियाना समेत 63 ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे ने 62 ट्रेनों को डायवर्ट किया है. इसमें 6 शॉर्ट टर्मिनेट और 5 शॉर्ट ओरिजिनेट होंगे.
पंजाब जाने वाली जो ट्रेनें चंडीगढ़ और जाखल से डायवर्ट होकर जा रही हैं, उन्हें ढूंढने पर भी डायवर्ट नहीं दिखाया जाता, बल्कि सीधे अंबाला कैंट से शंभू या सरहिंद या लुधियाना या राजपुरा दिखाया जाता है.
किसानों की मांग नहीं हो रही पूरी
आंदोलनकारी किसान गिरफ्तार किसानों की रिहाई के लिए सरकार को चार बार अल्टीमेटम दे चुके हैं. किसानों ने 9 अप्रैल को रेल रोकने का ऐलान किया. 10 अप्रैल को उनकी फिर से चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें उनकी रिहाई का आश्वासन दिया गया. किसानों ने सरकार को 16 अप्रैल तक का समय दिया था, लेकिन सरकार ने उन्हें रिहा नहीं किया तो वे ट्रैक पर उतर आए. बता दें कि किसान सरकार से युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!