हरियाणा के पूर्व केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बोले- मौका पड़या है BJP वालों को दिखा दो आईना

फतेहाबाद | केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री रहे चौधरी बीरेंद्र सिंह सोमवार को हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के लिए चुनाव प्रचार करने फतेहाबाद के गांव भोडियाखेड़ा में पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले किसान, कमेरे वर्ग व फौज से बड़ा डरते हैं. इस सरकार में किसानों का जो हाल हैं, वो किसी से छिपा नहीं है.

birender singh

वहीं, कमेरे वर्ग को 5 किलोग्राम अनाज देकर ठगा जा रहा है, जबकि फौज को कमजोर करने के लिए अग्निवीर योजना लागू कर दी है. इनके मन में डर है कि कहीं फौज भी इनका विरोध करना शुरू न कर दें.

बीजेपी वालों को ठोक दो

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैं ज्योतिषी तो नहीं हूं, पर इतना कहना चाहूंगा कि अगर दिल्ली से बीजेपी सरकार को नही भगाया तो फिर आगे चुनाव नहीं होंगे. दिल्ली में कुछ पैसे वाले लोगों की सरकार है. इनको किसान व कमेरे वर्ग से कोई सरोकार नहीं है. अभी मौका पड़या है, इनको ठोक दो. ठोकना भी ऐसा है कि इनको पता लग जाए.

हरियाणा की जनता माफ नहीं करती

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता समझदार है, वो बदला लेना जानती है. हरियाणा के लोगों ने ओमप्रकाश चौटाला को भी ऐसे ही ठोका था कि 90 सीटों में से 8 सीटों पर सिमट कर रह गए थे. आज तक उनकी पार्टी उभर नहीं पाई है. अब ऐसा ही हाल यहां के लोग बीजेपी का करने जा रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी की लहर

उन्होंने कहा कि हरियाणा सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में माहौल बना हुआ है. जनता बदलाव के मूड में नजर आ रही है. बीजेपी सरकार से आज हर वर्ग दुखी हैं. सभी को पूरे दमखम से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रयास करने होंगे. एक- एक वोट डालकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!