आज सूर्य कर रहे वृषभ राशि में प्रवेश; अगले 30 दिनों तक मौज करेंगे मेष, वृश्चिक, सिंह और कन्या राशि के जातक

ज्योतिष | ग्रहों के राजा के नाम से जाने जाने वाले सूर्य जल्द ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. सूर्य का यह राशि परिवर्तन आज 14 मई 2024 को होने वाला है. सूर्य इस दौरान शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश कर रहे हैं. अगले 1 महीने तक वह इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं, जहां पहले से ही गुरु ग्रह विराजमान है. ऐसे में वृषभ राशि में इन दोनों ग्रहों की युति हो रही है. इस दौरान कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, अब उनकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  सितंबर में 3 बड़े ग्रह कर रहे स्वयं की राशि में गोचर; होगा शश, मालव्य और भद्र राजयोग का निर्माण

Sun Suraj Surya

आज से शुरू हो रहे इन राशियों के अच्छे दिन

मेष राशि: सूर्य के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. जल्द ही, आपकी इनकम बढ़ेगी. रुके हुए सारे काम भी अब बनने वाले हैं, वाणी का प्रभाव बढ़ेगा. बिजनेस करने वाले लोगों को भी जल्द ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

सिंह राशि: सूर्य इस राशि के स्वामी माने जाते है, ऐसे में सूर्य के गोचर साथ ही इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. आपको करियर में भी अच्छे परिणाम मिलते हुए नजर आ रहे हैं. अब आपको मनचाही नौकरी मिलने वाली है, वही धन कमाने के भी शानदार अवसर मिलेंगे.

यह भी पढ़े -  22 सितंबर को गुरु करेंगे मृगशिरा नक्षत्र के दूसरे पद में प्रवेश, मेष सहित वृश्चिक राशि के जातकों को होगा धन लाभ

कन्या राशि: आज से इस राशि के जातकों को जमकर लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, अगले 30 दिन इनके लिए काफी बढ़िया रहने वाले हैं. आपके सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे, सैलरी बढ़ने के भी योग दिखाई दे रहे हैं. धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का आपको मौका मिलने वाला है.

वृश्चिक राशि: सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ ही इस राशि के जातकों का भी अच्छा समय शुरू हो जाएगा. जल्द ही, आपको नौकरी का कोई बड़ा प्रस्ताव मिल सकता है. आपकी मनोकामना पूरी होती हुई दिखाई दे रही है, सब आपके काम की तारीफ करेंगे. शादीशुदा लोगों का जीवन काफी अच्छा रहेगा.

यह भी पढ़े -  साल 2025 की शुरुआत में शनि देव करेंगे मीन राशि में गोचर, चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!