करनाल सीट से INLD नहीं लड़ेगी चुनाव, मराठा वीरेंद्र का समर्थन करेगी पार्टी

करनाल | हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. BJP की ओर से यहां पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल चुनावी रण में हैं, तो वहीं कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को अपना प्रत्याशी बनाया है. हालांकि, टिकटों की घोषणा होने से पहले यहां से INLD गठबंधन के तहत एनसीपी नेता मराठा वीरेंद्र का नाम भी चर्चाओं में था, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया.

INLO

INLD करेगी समर्थन

कांग्रेस द्वारा करनाल लोकसभा सीट से मराठा को प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने पर अब इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) एनसीपी नेता मराठा वीरेंद्र के समर्थन से चुनावी रण में उतरेंगे. इनेलो प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने मराठा वीरेंद्र के साथ मुलाकात करके उनका समर्थन करने का ऐलान कर दिया है.

उन्होंने कहा कि करनाल सीट पर INLD अपना प्रत्याशी नही उतारेगी. पार्टी का समर्थन एनसीपी नेता को रहेगा और 30 अप्रैल को नामांकन दाखिल के दौरान वो खुद उनके साथ रहेंगे. मराठा वीरेंद्र ने कहा कि आगामी स्थिति को लेकर समर्थकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें तमाम विचार- विमर्श के बाद चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि अभय चौटाला ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर कांग्रेस वीरेंद्र मराठा को करनाल से चुनाव लड़वाती है, तो इनेलो द्वारा समर्थन किया जाएगा. दूसरी ओर, इनेलो के कार्यालय सचिव ने लोकसभा उम्मीदवारों के नामांकन की तिथि का शेड्यूल जारी कर दिया है. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला 1 मई को सुबह 10 बजे कुरुक्षेत्र में अपना नामांकन भरेंगे, जबकि हिसार से प्रत्याशी सुनैना चौटाला 3 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!