हरियाणा के मनुज सोनी का कमाल, कॉफी पाउडर से बनाई 4 हजार स्क्वायर फीट हनुमानजी की विशाल मूर्ति

चरखी दादरी | कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है. ईश्वर का आशीर्वाद साथ हो और किसी काम के प्रति समर्पण हो, तो इंसान किसी भी रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकता है. ऐसी ही एक शानदार उपलब्धि हासिल की है, चरखी दादरी के होनहार और कक्षा 11वीं के छात्र मनुज सोनी ने, जो चारों ओर सुर्खियां बटोर रही है.

Hanuman Charkhi Dadri

72 घंटे की मेहनत रंग लाई

बता दें कि मनुज सोनी ने कॉफी और कपड़े से वैश्य स्कूल के प्रांगण में करीब 72 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद 4 हजार स्क्वॉयर फुट आकार की हनुमान जी की कलाकृति बना डाली. उनकी इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. स्कूल प्रबंधन ने उन्हें इस उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए कहा कि एक दिन वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनकी उपलब्धियों को जगह मिलेगी.

मनुज सोनी ने बताया कि उन्होंने करीब 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल प्रांगण में कपड़े पर काफी पाऊडर व पानी की सहायता से 4 हजार स्क्वॉयर फुट आकार की हनुमान जी की विशाल तस्वीर तैयार की है. उन्हें अपने इस खास कारनामे पर बहुत खुशी हो रही है.

जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड मिलेगा

स्कूल प्राचार्य विमल सिंह ने बताया कि मनुज सोनी के दिमाग में हर बार कुछ नया करने की धुन सवार रहती है. इस बार उन्होंने 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कूल प्रांगण में 4 हजार स्क्वॉयर फीट आकार की हनुमान जी की कलाकृति बनाई है. इससे पहले भी वो रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं. हम सब उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि बेटे की उपलब्धि को वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!