दिल्ली- एनसीआर के लोगों को जल्द मिलेगी राहत, पढ़े 5 मई तक की वेदर अपडेट

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली- एनसीआर के लोगों को जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग द्वारा फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार, अगले 3 दिन तक दिल्ली- एनसीआर के इलाकों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान बताया है. मौसम विभाग के अनुसार, 3 मई तक दिल्ली एनसीआर में लू नहीं चलेंगी.

weather mausam dhup

मौसम विभाग ने जारी किया वेदर बुलेटिन

मौसम विभाग ने ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन जारी किया है, जिसके अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य अफगानिस्तान, बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर केंद्रित है. इसके अतिरिक्त, उत्तर- पश्चिमी राजस्थान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है. वहीं, उत्तर- पूर्व झारखंड से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक टर्फ एक्टिव बताया जा रहा है. इन सब के प्रभाव के कारण ही जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश देखने को मिल रही है.

अगले 24 घंटों में दिल्ली में हो सकती है बारिश

आईएमडी की मानें तो इसका असर दिल्ली- एनसीआर के इलाकों पर भी पड़ेगा. अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान बताया गया है. इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अनुमान बताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 मई को दिल्ली- एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 29 अप्रैल से 1 मई के बीच 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है.

5 मई से हो सकती है तापमान में बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार, 5 मई से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. 29 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गरज- चमक और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, 30 अप्रैल को पंजाब में भी झमाझम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब के कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है. IMD द्वारा दिल्ली- एनसीआर में दो दिन के अलावा मौसम सामान्य रहने के आसार जताए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!