माता वैष्णो देवी भक्तों के लिए अच्छी खबर, अब महज कुछ ही घंटों में सीधे पहुंचे दरबार

नई दिल्‍ली | हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हैं. यह गिनती हर साल बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा भी समय- समय पर प्रयास किए जाते रहते हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली- एनसीआर सहित उत्तर- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिले के लोगों के लिए कटरा तक का ये सफर आसान होने वाला है.

Vaishno Devi

दिल्ली से मात्र 6 घंटे में पहुँच पाएंगे कटरा

दरअसल दिल्ली- अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दिल्ली से मात्र 6 घंटे में अब कटरा पहुंचा जा सकेगा. बता दें कि दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे की कुल 669 किलोमीटर की दूरी को तय करने में मात्र 6 घंटे का समय लगेगा. इसका मतलब यह है कि अगर आप दिल्ली से सुबह 6 बजे चलते हैं तो दोपहर 12 तक आप कटरा पहुंच सकते हैं. 2 घंटे आराम करने के बाद अगर चढ़ाई शुरू की जाती है तो शाम तक माता रानी के दर्शन भी हो सकते हैं.

वहीं, अगर आप उसी दिन वापस भी आते हैं तो अगली सुबह तक अपने घर पर भी पहुंच सकते हैं. कुल मिलाकर आप 24 घंटे में माता वैष्णो देवी के दर्शन करके अपने घर वापस पहुंच पाएंगे.

दिल्ली अमृतसर की दूरी भी होगी कम

इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली से अमृतसर की दूरी भी कम हो जाएगी. महज 4 घंटे में आप दिल्ली से अमृतसर पहुंच पाएंगे. अगर आप सुबह 6 बजे दिल्ली से निकलते हैं तो सुबह 10 बजे तक अमृतसर पहुंच जाएंगे. वहां सभी प्रसिद्ध स्थलों को घूमने के बाद शाम 6 बजे भी वापस लौटते हैं तो रात 10 बजे तक दिल्ली में अपने घर पर पहुंच जाएंगे.

साल के अंत तक शुरू हो जाएगा आवागमन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इंफ्रा न्यूज इंडिया द्वारा एक्सप्रेस वे के चौथे खंड की तस्वीरें शेयर की गई. इस पोस्ट में बताया गया कि हरियाणा में बन रहे पैकेज 4 का निर्माण कार्य बहुत तेजी से हो रहा है. अनुमान है कि अगले दो से तीन महीने में यह पूरा भी हो जाएगा और साल के आखिरी तक यह आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. करीब 40 हजार करोड रुपए की लागत से बनने वाले 8 लेन के इस एक्सप्रेस के निर्माण के बाद पटियाला, लुधियाना, जालंधर, गुरदासपुर, कपूरथला जैसे शहरों तक पहुंचना आसान हो जाएगा. गोल्‍डन टेंपल, सुल्‍तानपुर लोधी गुरुद्वारा, गोविंदवाल साहिब गुरुद्वारा, खादुर साहिब गुरुद्वारा, तरन तारन के गुरुद्वारा दरबार साहिब जैसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी इसी रास्ते में आएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!