चंडीगढ़ में अब मौसम रहेगा परिवर्तनशील, मोहाली और पंचकूला में ओलावृष्टि की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज यानि सोमवार को भी मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस दौरान पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही, बूंदाबांदी भी हो सकती है. चंडीगढ़ के मौसम में होने वाले इस बदलाव से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी.

weather 1

मोहाली पंचकूला में ओलावृष्टि की संभावना

फिलहाल, मौसम विभाग ने चंडीगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दिन में हवाएं भी चलेंगी. इसके साथ ही चंडीगढ़ के निकटतम क्षेत्र मोहाली और पंचकूला में भी स्थिति इसी प्रकार की रहने वाली है. यहां और ओलावृष्टि की भी संभावना है.

मई का पहला सप्ताह रहेगा सुहाना

चंडीगढ़ में लगातार पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होने की वजह से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. इससे पहले 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया जा रहा था. न्यूनतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है. मई की शुरुआत भी बदले मौसम के मिजाज के साथ ही होगी. यानी कि मई का पहला सप्ताह चंडीगढ़ के लिए सुहाना रहने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!