हरियाणा में स्कूली बच्चों की हुई मौज, मई में इतने दिनों तक रहेंगी छुट्टियां

चंडीगढ़ | स्कूली विद्यार्थियों को छुट्टियों का इंतजार हमेशा रहता है, क्योंकि छुट्टी होने पर विद्यार्थियों को काफी खुशी मिलती है. इसी क्रम में हरियाणा में मई माह विद्यार्थियों के लिए मौज का रहेगा. कारण यह है कि मई में करीब आठ दिनों तक छुट्टियां रहेंगी. यह छुट्टियां विभिन्न दिनों में विद्यार्थियों को मिलेंगी. इसमें से करीब 4 छुट्टियां तो रविवार की है.

School Holiday

यहां पर यह भी ध्यान देना जरूरी है कि छुट्टियों का समय हर राज्य में अलग- अलग होता है. ऐसे में हरियाणा में भी छुट्टियां राज्य के कैलेंडर के हिसाब से ही दी जाती है. यह छुट्टियां सरकारी विद्यालयों में ही होती है. कई बार प्राइवेट विद्यालय छुट्टियां देने में आनाकानी करते हैं. ऐसे में प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों पर निर्भर करेगा कि वह उस दिन छुट्टी देते हैं या नहीं देते हैं.

इस दिन सरकारी विद्यालयों में रहेगी छुट्टी

तारिख छूट्टी
5 मई रविवार
10 मई (शुक्रवार) परशुराम जयंती/ अक्षय तृतीया
11 मई दूसरा शनिवार
12 मई रविवार
19 मई रविवार
23 मई (वीरवार) बुद्ध पूर्णिमा(स्थानीय अवकाश)
25 मई लोकसभा चुनाव
26 मई रविवार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!