IPL 2023: धोनी की टीम में खेलता नजर आएगा ये खिलाड़ी, जो जड़ता है लंबे- लंबे छक्के

स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2023 | आईपीएल 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिन ही बाकी हैं. मैच से पहले टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला से करार की घोषणा की जो इस आईपीएल सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन की जगह लेंगे.

Sisanda Magala Player

बता दें, जैमीसन चोट के कारण 31 मार्च से शुरू हो रही लीग में नहीं खेल पाएंगे. इस खिलाड़ी को  सीएसके ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं, मगाला को खेल के छोटे प्रारूप में खेलने का काफी अनुभव है.

आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि मगाला ने दक्षिण अफ्रीका के लिये महज 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन घरेलू टी20 मैचों में वह काफी वर्षों से नियमित रूप से विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे हैं. ऐसे में वह सीएसके से अपने 50 लाख रुपये के ‘बेस प्राइस’ से जुड़ेंगे.’’

IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्क्वॉड

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, सुभ्रांशु सेनापति, अंबति रायुडु, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, के भगत वर्मा, मोईन अली, राजवर्धन, शिवम दुबे, दीपक चाहर, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, मथीशा पथिराना, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिसांडा मगाला  और अजय मंडल.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!