IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले से ठीक पहले RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, चोट से उबर कर टीम में वापसी करेगा यह घातक गेंदबाज

स्पोर्ट्स, IPL 2022 | इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15 वें सीजन में प्लेआफ में जगह बना चुकी रायल चैलेंजर बैंगलोर के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. पहली बार आईपीएल ट्राफी जीतने का इंतजार कर रही बैंगलूरू के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि इस टीम का स्टार तेज गेंदबाज चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहा है. बता दें कि किस्मत के सहारे प्लेआफ में पहुंचने वाली बैंगलूरू के लिए यह गेंदबाज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में खेलता हुआ नजर आने वाला है.

IPL 2021 NEWS HINDI

RCB का घातक गेंदबाज हुआ फिट

बता दें कि रायल चैलेंजर बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें बीच मैच में ही मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था. पटेल की टीम फिजियो ने जांच की और उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी थी लेकिन अब इस तेज गेंदबाज ने संकेत दिए हैं कि वे 25 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो गए हैं और अब उनकी चोट ठीक हो चुकी है. बता दें कि यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.

पिछले आईपीएल सीजन में जीती थी पर्पल कैप

बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में इस तेज गेंदबाज का प्रदर्शन बेहद ही धमाकेदार रहा था और उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से बैंगलोर के लिए कई मैचों में जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी. इस सीजन में हर्षल पटेल ने 15 मैचों में 32 विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था. इस आईपीएल सीजन में भी हर्षल पटेल की परफॉर्मेंस अभी तक शानदार रही है और वे अब तक 13 मुकाबले में 18 विकेट चटका चुके हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में इस गेंदबाज के टीम में शामिल होने पर निश्चित तौर पर बैंगलोर की गेंदबाजी लाइन को ताकत मिलेगी.

सचिन ने भी बांधे है तारीफों के पुल

बता दें कि आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की परफॉर्मेंस पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने तारीफों के पुल बांधे है. हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर तेंदुलकर ने बोलते हुए पटेल को डेथ ओवरों में सबसे शक्तिशाली गेंदबाजों में से एक बताया था. उन्होंने कहा था कि डेथ ओवरों में गेंदबाजी की बात की जाए तो हर्षल पटेल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है. सचिन ने कहा था कि हर्षल पटेल ने अपनी मेहनत और लगन से गेंदबाजी में एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!