ग्राम दर्शन पोर्टल पर शिकायत या सुझाव के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य

जींद । हरियाणा में विकास कार्यों में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया गया. इसकी जानकारी उपायुक्त नरेश नरवाल ने दी. उन्होंने बताया कि इस पोर्टल में विकास कार्य संबंधित कोई भी प्रस्ताव सीधे सरकार को दिया जा सकता है. साथ ही लोग गांव के विकास कार्य संबंधित शिकायतें भी इसमें दर्ज करवा सकते हैं. बता दें कि केवल वहीं आवेदक इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकता है, जिसका परिवार पहचान पत्र है.

OFFICE

ग्राम दर्शन पोर्टल पर शिकायतों के लिए फैमिली आईडी जरूरी 

उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों को विकास कार्यों से जुड़ी कोई शिकायत है या फिर कोई सुझाव देना है, तो उन्हें कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है. वे लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से ग्राम दर्शन पोर्टल पर अपनी शिकायत कर सकते है. 23 जुलाई को ग्रामीणों के विकास कार्य संबंधित सुझाव और शिकायतों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन पोर्टल ग्राम दर्शन लांच किया गया था. ग्रामीणों की विकास कार्यों में सीधी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए इस पोर्टल को लांच किया गया.

वही उपायुक्त नरेश अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ग्राम दर्शन पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों को सीएम विंडो के साथ लिंक किया जाएगा, ताकि शिकायतों का दोहराव न हो. बता दें कि ग्राम दर्शन पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति केवल अपने स्थाई निवास के गांव, परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो उसी के संबंध में शिकायत या सुझाव दे सकता है. ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझाव और शिकायतें  सरपंच,  पंचायत समिति,  जिला परिषद, विधायक और सांसद को दिखाई देंगी . पोर्टल पर सुझाव या शिकायत दर्ज करते ही एक आईडी जनरेट होगी,  जो आवेदक को एसएमएस के माध्यम से मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!