ज्योतिष | समय के अनुसार, ग्रहों की स्थिति में बदलाव होता रहता है. इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर भी पड़ता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन की वजह से जहां कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक जाती है तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. 12 सालों के बाद देवगुरु मेष राशि में प्रवेश होने वाले हैं. देव गुरु बृहस्पति का यह राशि परिवर्तन 22 अप्रैल को होने वाला है. इस राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं 4 राशियों के बारे में जानकारी देंगे.
22 अप्रैल से शुरू होंगे इन राशि के जातकों के अच्छे दिन
वृषभ राशि: देव गुरु बृहस्पति का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा. आपको व्यापार में मुनाफा हो सकता है, अचानक धन की प्राप्ति होगी. आपकी राशि का स्वामी शुक्र वृषभ राशि में है, शनि कर्म भाव और देवगुरु लाभ स्थान में विचरण कर रहे हैं.
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों को कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. आने वाला समय आपके लिए काफी अच्छा रहेगा, धार्मिक कार्यों में दिलचस्पी बढ़ेगी. प्रेम संबंध में भी गहराई बढ़ेगी.
कर्क राशि: देव गुरु बृहस्पति का गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साबित होगा. करियर के लिहाज से आने वाला समय आपके लिए बेहतरीन होने वाला है, घर में व्यवस्थित माहौल रहेगा. काम से जुड़ा कोई बड़ा अवसर मिल सकता है.
वृश्चिक राशि: देव गुरु बृहस्पति इस राशि के जातकों की कुंडली मे पंचम भाव में विराजमान होंगे. इस वजह से आपको संतान पक्ष से कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है. वहीं, धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
इस प्रकार करें देव गुरु बृहस्पति को मजबूत
- आपको हर गुरुवार को पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.
- नियमित रूप से पूजा- पाठ जरूर करें.
- विष्णु सहस्त्रनाम और हरिवंश पुराण का पाठ करें.
- केसर का तिलक लगाएं.
- चने की दाल, हल्दी, पीले पुष्प आदि मंदिर में दान करें.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!