Shani Jayanti 2023: आज मनाई जा रही शनि जयंती, इन 3 राशियों पर हमेशा रहेंगे मेहरबान शनि

ज्योतिष, Shani Jayanti 2023 | आज 19 मई को शनि जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. बता दें कि हर साल ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर शनि देव का जन्म उत्सव मनाया जाता है. शनिदेव के जन्म उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा है. इस दिन विधि- विधान तरीके से शनिदेव की पूजा अर्चना की जाती है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि शनि जयंती के मौके पर तीन भाग्यशाली राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है.

SHANI DEV

आज बन रहे है ये विशेष योग

गजकेसरी राजयोग: गुरु और चंद्रमा जब किसी राशि में एक साथ बैठे होते हैं या फिर गुरु जिस राशि में होते हैं उस राशि से चौथे, सातवें और दसवें घर में चंद्रमा होते हैं तो गजकेसरी योग बनता है. इसके बनने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलते हैं.

शश योग: यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में लग्न या चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें घर में शनि अपने स्वयं की राशि यानि मकर और कुंभ में हो या फिर उच्च राशि तुला में मौजूद होते है, तब शश योग बनता है.

शनिदेव की तीन पसंदीदा राशियां

तुला राशि: ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, इस राशि के स्वामी शुक्र देव है. इस राशि पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है, तुला राशि के जातक कर्मठ और इमानदार होते हैं इनके स्वभाव के कारण शनिदेव इनसे काफी प्रसन्न रहते हैं. शुक्र इस राशि के स्वामी है जो सुख व संपदा के कारक ग्रह माने जाते हैं.

कुंभ राशि: इस राशि के स्वामी शनि देव है. शनि देव की कुंभ राशि वालों पर विशेष कृपा बनी रहती है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, इस राशि के जातकों का स्वभाव काफी सरल होता है. इस राशि के जातक गरीब और असहाय लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इसी वजह से शनिदेव इन पर काफी मेहरबान रहते हैं.

मकर राशि:  इस राशि के स्वामी भी शनि देव ही है, इन राशि के जातकों पर शनिदेव की विशेष कृपा दृष्टि रहती है. शनि देव की कृपा की वजह से इस राशि के जातकों को सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. इस राशि के जातक काफी भाग्यशाली होते हैं .

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!