हाइवे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ियां टकराई, इस वजह से हुआ हादसा

कैथल | हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ी आपस में टकरा गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मिली जानकारी अनुसार कैथल के पिहोवा में सड़क पर आवारा पशु को बचाने के चक्कर में जब वाहनों की रफ्तार कम हुई तो पीछे से आ रही पीसीआर आगे वाली पीसीआर से टकरा गई. इस हादसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की गाड़ी को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा है और वे बिल्कुल सुरक्षित बताएं जा रहें हैं.

Accident New

उचाना जा रहें थे डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का अपने विधानसभा क्षेत्र उचाना में जनसमस्याएं सुनने व लोगों को भिवानी में 9 दिसंबर को होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस समारोह का निमंत्रण देने आ रहें थे. हाइवे पर गाड़ियां तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही थी और अचानक गोवंश आने से यह हादसा हुआ है. इस दुघर्टना में पुलिस कर्मचारी और होमगार्ड घायल हुए है. उन्हें पिहोवा के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.

हालांकि, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाने का आदेश देकर अपने निर्धारित कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ गए. वहीं, जहां पर हादसा हुआ है वहां के निवासियों ने बताया कि हाइवे पर आवारा गोवंश का जमावड़ा रहता है जिसके चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. इस बारे में कई बार अफसरों को शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!