हरियाणा के मौसम में होने जा रहा बड़ा बदलाव, जाने

भिवानी  I अक्टूबर महीने के बीतने के साथ -साथ मौसम मे बदलाव आ रहा है और ठण्ड भी बढ़ने लगी है. इसी बीच पाकिस्तान व जम्मू -कश्मीर की तरफ से आ रही पश्चिम विश्रोम ठण्ड को बढ़ा रही है. जिसके कारण दिन के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान मे गिरावट आने की संभावना बनी रहती है.

Kisan 2

हरियाणा क़ृषि विभाग ने मौसम को देखते हुए किसानो के लिए निर्देश जारी किये ताकि फसलो को नुकसान से बचाया जा सके. 17 अक्टूबर से ही हवाओ मे बदलाव आ गया है. पहाड़ो पर बर्फबारी होती हुई जिसके असर उत्तरी हवाओ के साथ मैदानी इलाकों मे पहुंच गया है.

सरसो की फसल के लिए अनुकूल

अभी जो मौसम चल रहा है वो सरसो की फसल के लिए अनुकूल है. सरसो की बिजाई के लिए तापमान काफी अच्छा है. जैसे जैसे रात की ठण्ड बढ़ रही है दिन के तापमान मे कमी आ रही है. इससे फसल का सही जमाव होगा. अगर तापमान मे गिरावट जारी रही तो जल्द ही किसान गेहूं की अगेती शुरू कर देंगे.

आने वाले दिनों मे तापमान मे ओर कमी आने की संभावना है उत्तर -पूर्व दिशा मे हवाओ के चलने से मौसम खुश्क बना रहेगा.हवाओ के बदलता रुख के कारण ठण्ड बढ़ने के साथ -साथ किसानो के लिए भी मुश्किले बढ़ रही है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!