फाइनल वालो के पेपर के लिए हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी ने जारी की डेट शीट

पंडित भगवत दयाल यूनिवर्सिटी रोहतक ने बी फार्मेसी के फाइनल ईयर के छात्रों के लिए डेटशीट जारी कर दी है. जी हां साथियों पंडित पंडित भगवत दयाल यूनिवर्सिटी के द्वारा फाइनल ईयर के बच्चों की डेटशीट जारी करने को लेकर बच्चे हैरान हैं क्योंकि अभी सुप्रीम कोर्ट में फाइनल ईयर के छात्रों के एग्जाम को लेकर केस में सुनवाई चल रही है जिसकी अगली सुनवाई 18 अगस्त को होनी  है.

Pardarshan Image

ऐसे में बिना सुप्रीम कोर्ट के किसी आदेश के इस यूनिवर्सिटी के द्वारा फाइनल ईयर के बच्चों की डेट शीट तैयार करने या एग्जाम के निर्देश देने का फैसला बड़ा चौंकाने वाला है. आपको बता दें पंडित भगवत दयाल यूनिवर्सिटी रोहतक ने एक नोटिस जारी करके सभी एफिलिएटिड यूनिवर्सिटी को दिशा निर्देश दिए हैं कि 20 अगस्त से फाइनल बी फार्मेसी वाले छात्रों की फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं शुरू करवाना सुनिश्चित करें.

आपको बता दें हरियाणा में किसी अन्य यूनिवर्सिटी ने अभी तक फाइनल ईयर की परीक्षाओं को लेकर कोई भी नोटिस या डेटशीट जारी नहीं की है यह सबसे पहले पंडित भगवत दयाल यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी किया गया नोटिस है. यूजीसी की नई गाइडलाइंस के अनुसार सभी यूनिवर्सिटी को फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा सितंबर माह से पहले संपन्न करवानी. लेकिन कुछ छात्र इसी बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गए और सुप्रीम कोर्ट ने यूजीसी को पूरे मामले के लिए तलब किया है.

यूजीसी के द्वारा कोर्ट में कहा गया कि फाइनल ईयर की परीक्षा विद्यार्थियों के लिए बहुत ही आवश्यक होती है. हमने इसके लिए किसी भी यूनिवर्सिटी को बाध्य नहीं किया है कोई भी यूनिवर्सिटी अपने हिसाब से स्थिति को देखते हुए ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षा ले सकती है.

यूजीसी के द्वारा एक और स्टेटमेंट दी गई जिसमें यूजीसी ने कहा बिना पेपर हुई डिग्री पूरे भारत में मान्य नहीं होगी. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 18 अगस्त रखी थी. लेकिन इस पूरे मामले में कोई भी फैसला आने से पहले पंडित भगवत दयाल यूनिवर्सिटी रोहतक के द्वारा जारी किया गया नोटिस से बच्चे हैरान और परेशान है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!