देश में टीकाकरण का बेमिसाल 1 साल: भारत में अभी तक 156 करोड डोज वैक्सीन की लगाई गई

नई दिल्ली | भारत में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए सबसे अहम हथियार वैक्सीन साबित हुई है. कोरोना महामारी से बचाव करने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा कोरोना वैक्सीन का निर्माण किया गया. कोरोना के खतरे को कम करने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चलाया गया. आज इस टीकाकरण के 1 साल पूरे हो गए हैं. Haryana E Khabar की स्पेशल रिपोर्ट को पढ़कर जानिए कैसा रहा टीकाकरण अभियान का एक साल, क्या सफलता भारत ने की हासिल?

CORONA

टीकाकरण अभियान को हुआ एक साल पूरा

भारत में टीकाकरण अभियान बड़ी तेजी से चलाया गया. एक साल के दौरान देश में कोरोना वैक्सीन की तकरीबन 156 करोड़ डोज लोगों को लगाई गई. इसके साथ इसी महीने की 3 तारीख से 15 से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगानी शुरू कर दी गई. साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्यकर्मी और 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज भी लगानी शुरू की गई. जानकारी के लिए बता दें कि देश में टीकाकरण अभियान बड़ी तेजी से चलाया गया. इसके साथ ही रोजाना एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया गया. बता दें कि भारत द्वारा चलाए गए टीकाकरण अभियान की दुनिया के देशों ने प्रशंसा भी की है.

तमाम समस्याओं के बावजूद बेमिसाल टीकाकरण का एक साल

बता दें कि टीकाकरण अभियान चलाते समय सरकार ने कई समस्याओं का सामना किया. पहले लोगों को टीकाकरण लगवाने के लिए जागरूक किया. उसके बाद देश के पहाड़ी इलाकों में वैक्सिंग की खुराक पहुंचाने के लिए सरकार ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन तक की व्यवस्था करनी पड़ी. वही देश के कुछ ऐसे दुर्गम इलाकों में ड्रोन तथा हेलीकॉप्टर के माध्यम से टीकाकरण की खुराक को पहुंचाया गया है. इस एक साल में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया. जिसके लिए एडवरटाइजमेंट का सहारा लिया गया है.

8 फीसदी आबादी को अभी नहीं लगी वैक्सीन

गौरतलब है कि वैक्सीन की 156 करोड रोज लगाने के बावजूद भी देश में 8 फ़ीसदी आबादी ऐसी हैं. जिसे अब तक एक भी टीका नहीं लगा. वहीं 31 तीसरी आबादी को अभी तक करो ना वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगी है यह एक चिंताजनक पहलू है. बता दें कि 16 जनवरी 2021 के दिन टीकाकरण अभियान को शुरू किया गया था. जिसके बाद से अब तक 18 प्लस की 87 करोड़ आबादी को पहली डोज लगाई जा चुकी है. इसके साथ ही अभी टीकाकरण अभियान जारी है देश के कई राज्यों ने टीकाकरण को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही प्रिकॉशन डोज भी देश के विभिन्न राज्यों में लगाई जा रही है.

जानिए टीकाकरण का गणित

आंकड़ों के अनुसार इसे देखें तो तकरीबन 92 फ़ीसदी आबादी को पहली डोज लग चुकी है. वही तकरीबन 65 करोड़ की आबादी को वैक्सीन की दोनों रोज लग चुकी है. देश में अब तक 15 से 18 वर्ष की उम्र के तकरीबन सवा तीन करोड़ बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.

इतनी डोज लगी इतने दिनों में

• 0 से 50 करोड़ डोज 203 दिनों में लगाई गई.
• 50 से 100 करोड़ रोज 75 दिन में लगाई गई.
• 100 से 150 करोड़ डोज 82 दिनों में लगाई गई.

18 से 44 साल के लोगों को अब तक इतनी डोज लगी

• 18 से 44 वर्ष के लोगों को पहली खुराक- 52,40,53,061
• दूसरी खुराक इतने लोगों को लगाई गई- 36,73,83,765

कुल टीकाकरण का आंकड़ा

• पहली‌ डोज: 90,68,44,414
• दूसरी डोज: 65,51,95,703
• टीके की कुल डोज: 1,56,63,10,110

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!