हरियाणा के इस जिलें में बनेगा रिंग रोड़, ये 23 गांव होंगे शामिल

करनाल । मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) के विधानसभा क्षेत्र करनाल में विकास कार्यों की गंगा बह रही है. यहां बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम सिटी में एक ऐसा रिंग रोड़ बनाया जा रहा है , जिससे न केवल क्षेत्र के 23 गांव जुड़ेंगे, बल्कि रोजगार व बिजनेस की दृष्टि से भी यह काफी महत्वपूर्ण होगा. इस रिंग रोड़ का निर्माण बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन अफसरशाही की लेट लतीफी की वजह से यह प्रोजेक्ट लंबे समय से अटका पड़ा था. अब संभावना जताई जा रही हैं कि जनवरी महीने के आखिर में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाएगा और टेंडर जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

Highway

भारतमाला प्रोजेक्ट में है यें रिंग रोड़ 

मिली जानकारी अनुसार भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत इस‌ रिंग रोड़ का निर्माण कार्य किया जाएगा और केंद्र व राज्य सरकार इस पर आधा-आधा खर्च वहन करेगी. इस प्रोजेक्ट की डीपीआर बनकर तैयार हो चुकी है और जमीन अधिग्रहण काम भी पूरा हो चुका है. इस प्रोजेक्ट के दो से ढाई साल में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर कई कंपनियां हरियाणा में निवेश कर सकती हैं.

34 किलोमीटर लंबा होगा रिंग रोड़

जिला उपायुक्त ने बताया कि इस रिंग रोड़ की लंबाई 34 किलोमीटर होगी, जोकि करनाल जिले के 23 गांवों से होता हुआ निकलेगा. इस रिंग रोड़ पर 6 लेन बनाई जाएगी जिसकी चौड़ाई करीब 60 मीटर होगी. डीपीआर के अनुसार यह रिंग रोड़ करनाल के विवान होटल के पास से शुरू होते हुए रदड से नेवल, शेखपुरा, गंजोगढ़ी, कुटेल के पास टोल प्लाजा तक ले जाया जाएगा. रिंग रोड के दूसरे चरण में नेशनल हाईवे से पश्चिमी यमुना नहर की पटरी पर बनी सडक़ कैथल मार्ग को क्रास करती हुई बडौता गांव तक जाएगी, वहां से खरकाली, झिमरहेडी से निकलते हुए नेशनल हाईवे- 44 को पार करते हुए रिंग रोड से जा मिलेगी.

रिंग रोड़ के पास बनेगा लॉजिस्टिक हब

इस प्रोजेक्ट में जिन गांवों को शामिल किया जा रहा है, उनमें नीलोखेड़ी के साथ लगते गांव शामगढ़, दादूपुर, झंझाडी, कुराली, दरड़, सलारू, टपराना, दनियालपुर, और नेवल तथा करनाल के गांव कुंजपुरा,सुभरी, छपराखेड़ा, सुहाना, शेखपुरा, रावंर, गंजोगंढी, बडौता, कुटेल, ऊंचासमाना तथा घरौंडा के गांव खरकाली, झिमरहेडी, समालखा व बिजना सहित कुल 23 गांव प्रमुख हैं.

बता दें कि इस रिंग रोड को बिजनेस का हब बनाए जाने की भी योजना है. इसलिए इस प्रोजेक्ट के करीब 50 हेक्टेयर क्षेत्र में गंजोगढ़ी गांव के पास एक लाजिस्टिक हब बनाने की योजना भी प्रस्तावित की गई है, जिसमें मैकेनाईज्ड वेयर हाऊस व कोल्ड स्टोर बनेंगे. इससे जहां अनेक लोग करनाल जिले में निवेश करेंगे, वहीं लोगों को भी काफी बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!