किसानों ने बनाई दिल्ली बॉर्डर सील करने की योजना, राजधानी का दाना पानी रुकेगा तभी सरकार सुनेगी

नई दिल्ली। पंजाब के किसान संगठनों द्वारा आपसी चर्चा तेज कर दी गई है. सूत्रों से पता चला है कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर  (सिंघु बॉर्डर) पर डटे हुए हैं और दिल्ली में प्रवेश के सभी मार्गों को चारों ओर से घेरकर सील करने का विचार बना रहे हैं. किसानों के साथ हरियाणा में हुए दुर्व्यवहार और केंद्र सरकार के ढीटपन ने किसानों को चौकस बना दिया है. किसान अपने साथ 2 महीने का राशन-पानी ट्रैक्टर ट्रॉली में साथ लेकर चलें हैं. उन्होंने दिल्ली की जमा देने वाली ठंड को भी ध्यान में रखकर तैयारियां की हैं.

VORODH PRDARSHAN

शांतिपूर्वक बैठने का कोई विचार नहीं

किसान संगठन के एक नेता ने कहा है कि केंद्र सरकार किसानों के इस आंदोलन को कांग्रेस पार्टी के आंदोलन के साथ जोड़ रही है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शर्म की बात है कि नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री, के नेतृत्व वाली सरकार हमें अपना नहीं मानती. अब पंजाब के किसान बुराड़ी के मैदान में शांति पूर्वक बैठकर आंदोलन करने के पक्ष में नहीं है, क्योंकि उन्हें पता है कि ऐसा करने से केंद्र सरकार पर कुछ असर नहीं होने वाला.

खाद्य पदार्थ का आयात-निर्यात रोकेंगे किसान

अब किसान संगठन योजना बना रहे हैं कि दिल्ली को चारों ओर से घेर कर सील कर दिया जाए. इससे दिल्ली में दूध, अनाज, सब्जी, फूल, फल आदि की आपूर्ति रुक जाएगी. ऐसा करने पर ही केंद्र सरकार किसानों की बातों पर कुछ तो गौर करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!